Hindi

₹10 हजार लगाया, 8 करोड़ पाया! इस Fund ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया

Hindi

शेयर बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार, 28 फरवरी को भी बाजार ने बड़ा नुकसान कराया। निवेशकों की कमाई का बड़ा हिस्सा डूब गया है।

Image credits: Getty
Hindi

म्यूचुअल फंड कर रहा निराश

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका पोर्टफोलियो लाल निशान पर है। एक-दो साल पहले SIP की शुरुआत करने वालों का निवेश तहस-नहस हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

10 हजार को 8 करोड़ में बदलने वाला फंड

लंबे समय से SIP करने वालों के पोर्टफोलियो पर खास असर नहीं पड़ा है। एक म्यूचुअल फंड स्कीम ने सिर्फ 10,000 रुपए की एसआईपी को 25 साल में 8.47 करोड़ रुपए में बदल दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

25 साल में 21.84% से रिटर्न

इस फंड ने निवेशकों को 25 साल में 21.84% की XIRR (Extended Internal Rate of Return) से रिटर्न दिया है। शेयर बाजार की गिरावट में भी इसने ज्यादा निराश नहीं किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

25 साल में 28 गुना से ज्यादा बढ़ा पैसा

इस फंड का नाम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड है। इसने अपने निवेशकों को पिछले 25 साल में 21.84 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न दिया है। इसमें रेगुलर पैसा लगाने वाले मालामाल बन गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

10000 रुपए कैसे बने 8 करोड़

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में 25 साल पहले 10,000 रुपए की SIP शुरू करने वालों का कुल निवेश 30 लाख रुपए का हो गया होता। इस पर कुल रिटर्न 8.17 करोड़ रुपए का है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट-

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

भरोसा तो रखें! 7 शेयर गिरते बाजार में भी करा सकते हैं Lift

6 महीने, 32 LAKH करोड़ भस्म! सिर धुनने के सिवा नहीं बचा कोई चारा

10% टूटा बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर, इन Stock ने भी निकाले आंसू

कमाल का है ये PSU STOCK, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! नोट कर लें टारगेट