ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने Crompton Greaves शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 500 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 320.80 रुपए से करीब 53% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi
2. ACME Solar Holdings Share Price Target
नुवामा ने ACME Solar Holdings पर खरीदारी की राय दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 328 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 193.50 रुपए पर बंद हुआ। यहां से शेयर 70% तक रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi
3. TCS Share Price Target
मिराए असेट शेयरखान टीसीएस के शेयर पर बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,230 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 3,478 रुपए से करीब 50% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
4. ICICI Bank Share Price Target
शेयरखान ने ICICI बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 1,201.10 रुपए पर बंद हुआ। यहां से 28% का रिटर्न मिल सकता है
Image credits: Freepik@halalstock
Hindi
5. Varun Beverages Share Price Target
वरुण बेवरेजेस शेयर में भी शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 432.50 रुपए से करीब 32% तक ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
6. Godrej Consumer Share Price Target
शेयरखान ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,675 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,009 रुपए से करीब 65% ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
7. Blue Star Share Price Target
ब्यू स्टार के शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपए दिया है। शुक्रवार को शेयर 1,938.95 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।