6 महीने, 32 LAKH करोड़ की चपत..सिर धुनने के सिवा नहीं बचा कोई चारा
Business News Feb 28 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
नहीं थम रही शेयर मार्केट की गिरावट
शेयर मार्केट में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 28 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक सेंसेक्स 1320 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 413 अंक टूट गया।
Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi
6 महीने में 14% टूटा निफ्टी-50
निफ्टी-50 इंडेक्स पिछले 6 महीने में अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 14% तक टूट चुका है। सितंबर, 2024 से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
6 महीने में 32 लाख करोड़ का नुकसान
निवेशकों की बिकवाली के चलते सितंबर 2024 से अब तक यानी पिछले 6 महीने में निवेशकों को शेयर बाजार में 31.94 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
Image credits: Freepik@art-pik
Hindi
28 फरवरी को सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर
सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिन्द्रा, जियो फाइनेंशियल, विप्रो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और टाइटन कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रही है। ये स्टॉक 5 से 6 प्रतिशत तक टूट गए हैं।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
हाइएस्ट लेवल से 25% टूट चुका निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स
सबसे ज्यादा गिरावट छोटे और मझौले शेयरों में देखने को मिल रही है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 25% तक गिर चुका है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
निफ्टी मिडकैप 100 भी टॉप-लेवल से 21% नीचे
वहीं निफ्टी मिडकैप 100 भी अपने टॉप लेवल से करीब 21% तक टूट चुका है, जिससे इसका मार्केट कैप 13.35 लाख करोड़ कम हो चुका है।
Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi
स्मॉलकैप-मिडकैप शेयर अब भी ओवरवैल्यूड
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों के ओवरवैल्यूड होने की वॉर्निंग पहले भी दी गई थी। हालांकि, गिरावट के बाद भी कई शेयर अब भी काफी ऊपर हैं।
Image credits: freepik
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।