महारत्न कंपनी कोल इंडिया दुनिया की टॉप कोल प्रोड्यूसर में शामिल है। 8 राज्यों में 82 माइन्स हैं। देश में 75% कोल प्रोडक्शन का काम यही करती है। 55% कमर्शियल एनर्जी में भागीदार है।
Image credits: Facebook
Hindi
कोल इंडिया शेयर में तेजी क्यों
गुरुवार, 27 फरवरी को कंपनी की ओर से सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज का ऐलान किया है, जो 1 मई 2025 से 300 रुपए प्रति टन लगाया जाएगा। जिसके बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी है।
Image credits: X-Coal India Limited
Hindi
Coal India Share Price
शुक्रवार, 28 फरवरी की सुबह 11.30 बजे तक कोल इंडिया का शेयर 2.56% की तेजी के साथ 373.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
Coal India Share Price Target-1
ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley कोल इंडिया के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग मेंटेन किया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
Coal India Share Price Target-2
ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने कोल इंडिया के लिए न्यूट्रल रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट 395 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपए कर दिया गया है।
Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi
कोल इंडिया शेयर का परफॉर्मेंस
कोल इंडिया ने FY25 में अब तक 9M में कोल प्रोडक्शन 2% उछाल के साथ 543.36 एमटी रहा, जबकि टारगेट 575.42 एमटी रहा था। ऑफ टेक 2% उछाल से 560.62 एमपी रहा, जो 617.74 MT था।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
कोल इंडिया लिमिटेड नेट प्रॉफिट
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 8% की गिरावट के साथ 34,093 करोड़ रुपए रहा है। नेट प्रॉफिट 11% गिरावट साथ 25,710 करोड़ रहा। रेवेन्यू 2% गिरावट साथ 102917 करोड़ रहा।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।