Hindi

कमाल का है ये PSU STOCK, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! नोट कर लें टारगेट

Hindi

कोल इंडिया लिमिटेड क्या करती है

महारत्न कंपनी कोल इंडिया दुनिया की टॉप कोल प्रोड्यूसर में शामिल है। 8 राज्यों में 82 माइन्स हैं। देश में 75% कोल प्रोडक्शन का काम यही करती है। 55% कमर्शियल एनर्जी में भागीदार है।

Image credits: Facebook
Hindi

कोल इंडिया शेयर में तेजी क्यों

गुरुवार, 27 फरवरी को कंपनी की ओर से सिंगरौली पुनर्स्थापन चार्ज का ऐलान किया है, जो 1 मई 2025 से 300 रुपए प्रति टन लगाया जाएगा। जिसके बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी है।

Image credits: X-Coal India Limited
Hindi

Coal India Share Price

शुक्रवार, 28 फरवरी की सुबह 11.30 बजे तक कोल इंडिया का शेयर 2.56% की तेजी के साथ 373.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

Coal India Share Price Target-1

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley कोल इंडिया के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग मेंटेन किया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 525 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Coal India Share Price Target-2

ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने कोल इंडिया के लिए न्यूट्रल रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट 395 रुपए से बढ़ाकर 420 रुपए कर दिया गया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

कोल इंडिया शेयर का परफॉर्मेंस

कोल इंडिया ने FY25 में अब तक 9M में कोल प्रोडक्शन 2% उछाल के साथ 543.36 एमटी रहा, जबकि टारगेट 575.42 एमटी रहा था। ऑफ टेक 2% उछाल से 560.62 एमपी रहा, जो 617.74 MT था।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

कोल इंडिया लिमिटेड नेट प्रॉफिट

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 8% की गिरावट के साथ 34,093 करोड़ रुपए रहा है। नेट प्रॉफिट 11% गिरावट साथ 25,710 करोड़ रहा। रेवेन्यू 2% गिरावट साथ 102917 करोड़ रहा।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@art-pik

Top Gainers: बाजार में बवाल! फिर भी इन 10 शेयरों ने किया मालामाल

सुस्त हुई सोने की चाल! आज फिर सस्ता हुआ Gold, देखें नए रेट्स

1 झटके में 3.57 Lakh करोड़ डूबे! फूंक-फूंक कदम रखने से भी डरे निवेशक

28 Feb : इन 7 में कोई शेयर है पास तो शुक्रवार को होने वाला है प्रॉफिट!