कंपनी ने कहा, कोयले की नोटिफाड कीमत के एक्स्ट्रा 300 रुपए प्रति टन सिंगरौली चार्ज 1 मई 2025 से NCL की सभी माइंस पर लगाया जाएगा। इससे 3877.50 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू आ सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
2. Tata Power Share
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा पावर ने जानकारी दी कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से कंपनी की सब्सिडियरी TP Solar Ltd को 632 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है।
Image credits: Freepik@ckybe
Hindi
3. Jupiter Wagons Share
रेलवे के लिए वैगन्स बनाने वाली कंपनी जूपिटर वैगन्स की कंपनी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory को Braithwaite & Co से 255 करोड़ का कॉन्टैक्ट मिला है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
4. Schaeffler India Share
कंपनी का मुनाफा इस तिमाही 13.2% बढ़कर 237.3 रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 209.6 रुपए था। आय 13.9% बढ़कर 2,136 करोड़ हो गई है। कंपनी ने 28 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है।
Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi
5. Transrail Lighting Share
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया कि उसे ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में 2,752 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं। 27 फरवरी को शेयर 486 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
6. Kernex Microsystems Share
गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे साउथ ईस्टर्न रेलवे से 325.33 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट हासिल हुआ है। 27 फरवरी को शेयर 3.93% बढ़कर 848 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
7. KSB Share
इस तिमाही कंपनी का मुनाफा 33% बढ़कर 73 करोड़ रुपए पहंच गया है। कंपनी की आय साल दर साल 20.5% बढ़कर 726.4 करोड़ रुपए पहुंच गई है। गुरुवार को शेयर 607.95 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।