लीडिंग एडवांस्ड प्रीसिजन कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी पीटीसी इंडस्ट्रीज करीब 60 साल से एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेगमेंट को कैटर करती आ रही है। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं।
गुरुवार, 27 फरवरी को पीटीसी इंडस्ट्रीज का शेयर 1.57% उछलकर 10,302 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, यह इसके हाई लेवल 17,978 से करीब 45% तक का करेक्शन है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग बुलिश हैं और इसे लेकर बेहतरीन रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर आने वाले 5-6 सालों में 10-20 गुना तक रेवेन्यू बढ़ा सकता है
कंपनी मैनेजमेंट ने FY25 में ओवरऑल 40%, FY26 में 100% और FY27 में 50% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस भी जारी किया है। एयरोस्पेस कास्टिंग फेसिलिटी पर 900 करोड़ का कैपेक्स चल रहा है।
कई फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एंटीक ब्रोकिंग ने इस शेयर का टारगेट 19,653 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 95% यानी 9,302 रुपए ज्यादा है।
कंपनी का ग्रोथ विजिबिलिटी जबरदस्त है। FY28 में 9.4 बिलियन रुपए और FY30 में 17.3 बिलियन का मुनाफा दर्ज कर सकती है। 5-6 सालों में मुनाफा 30-35 गुना तक बढ़ सकता है।
पीटीसी इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी Aerolloy Technologies ने 1 जनवरी 2025 को वैक्युम आर्क री-मेल्टिंग फर्नेस को कमीशन किया है। ऐसा करने वाली देश की पहली और इकलौती प्राइवेट कंपनी है।
PTC Industries ने बताया लखनऊ में दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिंगल साइट टाइटेनियम री-साइकिलिंग और री-मेल्टिंग फेसिलिटी डेवलप कर रही है। कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी प्रगति पर हैं।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।