Hindi

हर शेयर पर कमाएं ₹9000, मालामाल बना देगा यह Aerospace Stock !

Hindi

Aerospace Stock में आएगी तेजी

लीडिंग एडवांस्ड प्रीसिजन कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी पीटीसी इंडस्ट्रीज करीब 60 साल से एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेगमेंट को कैटर करती आ रही है। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

PTC Industries Share Price

गुरुवार, 27 फरवरी को पीटीसी इंडस्ट्रीज का शेयर 1.57% उछलकर 10,302 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, यह इसके हाई लेवल 17,978 से करीब 45% तक का करेक्शन है।

Image credits: Freepik
Hindi

पीटीसी इंडस्ट्रीज में आएगी जबरदस्त ग्रोथ

इस मल्टीबैगर स्टॉक पर एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग बुलिश हैं और इसे लेकर बेहतरीन रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर आने वाले 5-6 सालों में 10-20 गुना तक रेवेन्यू बढ़ा सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

PTC Industries Ltd : कब कितना ग्रोथ आएगा

कंपनी मैनेजमेंट ने FY25 में ओवरऑल 40%, FY26 में 100% और FY27 में 50% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस भी जारी किया है। एयरोस्पेस कास्टिंग फेसिलिटी पर 900 करोड़ का कैपेक्स चल रहा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

PTC Industries Share Price Target

कई फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एंटीक ब्रोकिंग ने इस शेयर का टारगेट 19,653 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 95% यानी 9,302 रुपए ज्यादा है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

PTC Industries का फ्यूचर

कंपनी का ग्रोथ विजिबिलिटी जबरदस्त है। FY28 में 9.4 बिलियन रुपए और FY30 में 17.3 बिलियन का मुनाफा दर्ज कर सकती है। 5-6 सालों में मुनाफा 30-35 गुना तक बढ़ सकता है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

इस मामले में एकमात्र कंपनी है PTC Industries

पीटीसी इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी Aerolloy Technologies ने 1 जनवरी 2025 को वैक्युम आर्क री-मेल्टिंग फर्नेस को कमीशन किया है। ऐसा करने वाली देश की पहली और इकलौती प्राइवेट कंपनी है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

पीटीसी इंडस्ट्रीज का प्लान

PTC Industries ने बताया लखनऊ में दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सिंगल साइट टाइटेनियम री-साइकिलिंग और री-मेल्टिंग फेसिलिटी डेवलप कर रही है। कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी प्रगति पर हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin

₹19 में झुमका...100 साल पहले सिर्फ इतने में मिल जाता था तोलाभर Gold

3 केबल कंपनियों के शेयरों का उड़ा फ्यूज! 1 Stock तो 20% से ज्यादा टूटा

14% उछल रॉकेट बना शेयर, शिवरात्रि बाद इन 10 Stock ने भी छाप दिए पैसे

इन Defence Stocks पर दांव लगाइए, मोटा पैसा कमाइए, बनने वाले हैं रॉकेट!