ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। गुरुवार, 27 फरवरी की सुबह 11 बजे तक यह सरकारी शेयर 3,266 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है।
इलारा कैपिटल ने Hindustan Aeronautics पर बाय रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म में टारगेट 5,160 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 58% ज्यादा है। हर शेयर पर 1894 रु का मुनाफा हो सकता है
डिफेंस पीएसयू स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 5,675 रुपए और लो लेवल 2,915 रुपए है।
इलारा कैपिटल ने दूसरा शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को चुना है। गुरुवार की सुबह 11 बजे तक यह डिफेंस स्टॉक 254 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।
इलारा कैपिटल ने Bharat Electronics के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टारगेट 370 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% तक ज्यादा है।
Bharat Electronics Ltd शेयर का 52 वीक हाई लेवल 340 रुपए और 52 वीक लो लेवल 179 रुपए है।
डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत डायनामिक के शेयर पर भी इलारा कैपिटल बुलिश है। 27 फरवरी की सुबह 11 बजे तक यह शेयर 1,003 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।
इलारा कैपिटल ने Bharat Dynamics में लॉन्ग टर्म के लिए Accumulate रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1360 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 36% से ज्यादा है।
डिफेंस पीएसयू स्टॉक भारत डायनमिक का 52 वीक हाई लेवल 1,795 रुपए और लो लेवल 776 रुपए है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।