Hindi

27 Feb: गुरुवार को 8 Stocks में रहेगी हलचल, चमकेगी निवेशकों की किस्मत!

Hindi

1. UltraTech Cement Share

अल्ट्राटेक सीमेंट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में वायर एंड केबल सेगमेंट से कंस्ट्रक्शन वैल्यू चेन में विस्तार योजना, 1800 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान को मंजूरी दी है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

2. NBFC Stocks

RBI ने NBFC कंपनियों को राहत देते हुए लोन पर रिस्क वेट125% से घटाकर 100% कर दिया है। इससे एनबीएफसी के लिए बढ़ती लागत से राहत मिलेगी। ये 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

3. RailTel Corporation Share

रेलटेल कॉर्पोरेशन ने बाजार को बताया कि उसे दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। एक हफ्ते में ये तीसरा ऑर्डर है। नए दोनों ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे के हैं, जिनका साइज करीब 170 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

4. Bharat Electronics Share

कंपनी ने जानकारी दी कि 5 मार्च को बोर्ड की बैठक होनी है। जिसमें अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसके बाद निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा मिल सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Tata Power Share

टाटा पावर कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग को Moody’s Rating ने अपडेट कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने रेटिंग बरकरार रखते हुए, आउटलुक को अपग्रेड किया है। जिसका असर गुरुवार को दिख सकता है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

6. Mahindra EPC Irrigation Share

शेयर बाजार को कंपनी ने बताया कि कम्युनिटी माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट के तहत माइक्रो इरीगेशन सिस्टम की सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जो एक साल में पूरा करना है। साइज 11.8 करोड़ का है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

7. SpiceJet Share

बुधवार को जारी सितंबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों में स्पाइसजेट घाटे से उबर कर मुनाफे में आ गई है। हालांकि, दोनों तिमाही में कंपनी की आय गिरी है। अक्टूबर-दिसंबर में 25 करोड़ का मुनाफा।

Image credits: Getty
Hindi

8. Waaree Energies Share

वारी एनर्जीस को आदित्य बिरला रीन्यूएबल्स की सब्सिडियरी से 410 MWp सोलर पीवी मॉड्यूल्स की सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसकी शुरुआत अगले वित्त वर्ष से करनी है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

लूट लो टेलीकॉम कंपनी का स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! देखें टारगेट

8 महीने में 2 LAKH करोड़ स्वाहा! TATA के स्टॉक ने तो कहीं का न छोड़ा

Credit Card : नहीं जानते होंगे क्रेडिट कार्ड के ये 8 Hidden Benefits

होली-ईद ही नहीं! मार्च में इस-इस दिन बंद रहेंगे Bank,पूरी Holiday List