लूट लो टेलीकॉम कंपनी का स्टॉक, रिटर्न देगा छप्पड़फाड़! देखें टारगेट
Business News Feb 26 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
टेलीकॉम स्टॉक देगा जबरदस्त रिटर्न
सुयोग टेलिमैटिक लिमिटेड (Suyog Telematics Ltd) का शेयर धमाकेदार रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस पर अग्रेसिव टारगेट दिया है।
Image credits: freepik@pvproductions
Hindi
सुयोग टेलिमैटिक लिमिटेड क्या करती है
कंपनी पैसिव टेलिकम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करती है। टेलीकॉम टावर बिल्ड,ओन, ऑपरेट करती है। स्मॉल सेल टावर जो 5G के लिए जरूरी है और फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क बिजनेस में भी है
Image credits: Freepik@karandaev
Hindi
Suyog Telematics Share Price
अब तक 5,500 से ज्यादा टावर लगा चुकी सुयोग टेलिमैटिक लिमिटेड का शेयर मंगलवार, 25 फरवरी को 2.68% की तेजी के साथ 1,105.40 रुपए पर बंद हुआ था।
Image credits: Meta AI
Hindi
Suyog Telematics Share Price Target
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने सुयोग टेलिमैटिक शेयर में बाय रेटिंग देते हुए 24 महीने के लिहाज से टारगेट 2,289 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 110% ज्यादा है। मतलब पैसा डबल कर सकता है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
Suyog Telematics Share 52 Week H/L
सुयोग टेलिमैटिक शेयर ने दिसंबर 2024 में अपना लाइफ टाइम हाई 1,969 रुपए का बनाया था। हालांकि, उसके बाद से शेयर करीब 45% तक करेक्ट हो चुका है। शेयर 961 रुपए तक पहुंच चुका है।
Image credits: Freepik
Hindi
Suyog Telematics Share : क्यों खरीदना चाहिए
वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि टेलीकॉम सेक्टर के लिए यह समय टेलविंड है। कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म का फंडामेंटल कमाल का है। कंपनी का आउटलुक काफी मजबूत है।
Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi
ब्रोकरेज फर्म का क्या कहना है
वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि FY24-27 तक कंपनी का रेवेन्यू 47%, EBITDA 40% और नेट प्रॉफिट 36% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए ब्रोकरेज ने अग्रेसिव टारगेट दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।