Hindi

8 महीने में 2 LAKH करोड़ स्वाहा! TATA के स्टॉक ने तो कहीं का न छोड़ा

Hindi

Nifty में सबसे खराब परफॉर्म करने वाला शेयर बना Tata Motors

Tata ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले 8 महीनों में निफ्टी इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन किया है।

Image credits: freepik
Hindi

पिछले 8 महीने में 44% तक टूट चुका Tata Motors

जुलाई, 2024 के बाद से अब तक Tata Motors के शेयर में करीब 44% तक की गिरावट आ चुकी है।

Image credits: Drazen Zigic@freepik
Hindi

पिछली जुलाई में 1179 के हाइएस्ट लेवल पर था Tata Motors

जुलाई 2024 में Tata Motors का शेयर 1179 रुपये के लेवल पर था। वहीं, 25 फरवरी को ये 1% की गिरावट के बाद 661.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

8 महीने में Tata Motors का मार्केट कैप 1.9 लाख करोड़ घटा

पिछले 8 महीने के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर में आई भारी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप 1.9 लाख करोड़ रुपए तक कम हो गया है। फिलहाल ये 2, 43,547 करोड़ रुपए रह गया है।

Image credits: freepik
Hindi

2025 में कंसोलिडेशन फेज में रह सकता है Tata Motors

ब्रोकर्स का मानना है कि टाटा मोटर्स अभी कंसोलिडेशन मोड में है और 2025 तक शेयर में सुस्ती बनी रह सकती है। टेस्ला की भारत में एंट्री जैसी खबरों ने भी कंपनी की चिंता बढ़ा दी है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

चीन-यूरोप के बाजारों में कम हुई JLR की डिमांड

इसके अलावा टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित सबसिडरी कंपनी जगुआर लैंडरोवर चीन, यूके और यूरोपियन यूनियन जैसे प्रमुख बाजारों में कमजोर डिमांड का भी सामना कर रही है।

Image credits: freepik
Hindi

लॉन्गटर्म निवेश में मुनाफा दे सकता है Tata Motors का शेयर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Tata Motors की खराब परफॉर्मेंस कहीं न कहीं लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक मौके की तरह है। मतलब लॉन्गटर्म के लिए इस स्टॉक में निवेश फायदेमंद साबित होगा।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कितना है Tata Motors का टारगेट प्राइस

CLSA ने टाटा मोटर्स के लिए 930, जबकि BNP Paribas ने 935 रुपये का टारगेट दिया है। घरेलू डिमांड बढ़ने और JLR की परफॉर्में के आधार पर आने वाली तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: freepik

Credit Card : नहीं जानते होंगे क्रेडिट कार्ड के ये 8 Hidden Benefits

होली-ईद ही नहीं! मार्च में इस-इस दिन बंद रहेंगे Bank,पूरी Holiday List

गलती से भी मिस मत कर देना ये 7 शेयर, देंगे छप्पड़फाड़ रिटर्न!

बम-बम होगा पोर्टफोलियो! अगली महाशिवरात्रि तक रख लें 7 Stocks