ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने HDFC Bank का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,100 रुपए दिया है, जो अभी 1,683 रुपए की रेंज में है। शेयर का हाई 1,880 रुपए है।
Image credits: Getty
Hindi
2. ICICI Bank Share Price
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने ICICI Bank के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है। अभी शेयर 1220-1225 रेंज में है। इसका टारगेट प्राइस 1,440 रुपए दिया है, जो 18% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. Maruti Share Price Target
शेयरखान ने मारुति सुजुकी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर अभी 12,478 रुपए की रेंज में है। इस शेयर का टारगेट 14,500 रुपए दिया है, जो करीब 15% ज्यादा है।
Image credits: Facebook
Hindi
4. Tata Motors Share Price Target
टाटा मोटर्स का शेयर अभी 661 रुपए की रेंज पर कारोबार कर रहा है। शेयरखान ने इस शेयर पर BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 1,099 रुपए दिया है। शेयर का हाई लेवल 1,180 रुपए दिया है।
Image credits: X Twitter
Hindi
5. Bharat Electronics Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने BEL के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। अभी शेयर 256 रुपए की रेंज में है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 48% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
6. Transport Corporation Share Price Target
शेयरखान ने ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के शेयर को 1 साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। अभी शेयर 961 रुपए की रेंज में है। इसका टारगेट ब्रोकरेज ने 1,400 रुपए दिया है, जो 45% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
7. Interglobe Aviation Share Price Target
एविएशन स्टॉक Interglobe Aviation (Indigo) पर ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,050 रुपए दिया है, जो अभी 4,428 रुपए की रेंज पर है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।