Hindi

बंपर कमाई कराएगा PSU स्टॉक, फटाफट चेक करें पोर्टफोलियो में है या नहीं!

Hindi

BEL जल्द कर सकती है डिविडेंड का ऐलान

नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) डिविडेंड बांटने का ऐलान कर सकती है। इस पर जल्द फैसला हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

5 मार्च को होनेवाली बोर्ड मीटिंग में हो सकता है फैसला

बीईएल ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में का है कि कंपनी 5 मार्च को होनेवाली बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

शेयरधारकों को कई बार डिविडेंड दे चुकी BEL

हालांकि, BEL ने अभी तक इसके लिए किसी रिकार्ड डेट की घोषणा नहीं की है। बता दें कि कंपनी अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को कई बार डिविडेंड दे चुकी है।

Image credits: iStock
Hindi

2019 से 2022 के बीच कई बार बांटा डिविडेंड

2019 से 2022 के बीच कंपनी ने 9 बार में प्रति शेयर 1 से 2 रुपए के बीच डिविडेंड दिया है। इसमें सबसे ज्यादा 1.70 रुपए का लाभांश है, जो अगस्त 2019 में दिया गया।

Image credits: freepik
Hindi

2016 में कंपनी ने दिया 14.50 का फाइनल डिविडेंड

वहीं, अगस्त 2016 में कंपनी ने 14.50 का फाइनल डिविडेंड, जबकि फरवरी 2017 में 3 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

Image credits: freepik
Hindi

शेयरधारकों को दिया बोनस शेयर का भी तोहफा

डिविडेंड के अलावा कंपनी शेयरधारकों को बोनस भी बांट चुकी है। BEL ने सितंबर 2022 में एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किए थे।

Image credits: freepik
Hindi

मार्च 2017 में BEL ने किया स्टॉक Split

इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2017 में स्टॉक स्पिलट किया था, जिसमें 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों में Split किया गया था।

Image credits: freepik
Hindi

25 फरवरी को मामूली बढ़त पर बंद हुआ स्टॉक

मंगलवार 25 फरवरी को BEL का शेयर 0.02% टूटकर 256.40 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान ऊपरी लेवल पर शेयर 258.50 रुपए तक पहुंचा।

Image credits: Social media
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Social media

रहें तैयार, होगी पैसों की बौछार! TATA GROUP ला रहा एक और IPO

हरियाली देखने तरसे बाजार में लौटी रौनक! पर इन 10 शेयरों ने बिगाड़ा मूड

8% उछल रॉकेट बना TATA का शेयर, इन 10 Stocks ने भी किया मंगल

एक सुपरपावर, दूसरा बनेगा फिसड्डी! ये 2 शेयर बढ़ाएंगे PORTFOLIO में हलचल