नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) डिविडेंड बांटने का ऐलान कर सकती है। इस पर जल्द फैसला हो सकता है।
बीईएल ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में का है कि कंपनी 5 मार्च को होनेवाली बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।
हालांकि, BEL ने अभी तक इसके लिए किसी रिकार्ड डेट की घोषणा नहीं की है। बता दें कि कंपनी अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को कई बार डिविडेंड दे चुकी है।
2019 से 2022 के बीच कंपनी ने 9 बार में प्रति शेयर 1 से 2 रुपए के बीच डिविडेंड दिया है। इसमें सबसे ज्यादा 1.70 रुपए का लाभांश है, जो अगस्त 2019 में दिया गया।
वहीं, अगस्त 2016 में कंपनी ने 14.50 का फाइनल डिविडेंड, जबकि फरवरी 2017 में 3 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
डिविडेंड के अलावा कंपनी शेयरधारकों को बोनस भी बांट चुकी है। BEL ने सितंबर 2022 में एक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किए थे।
इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2017 में स्टॉक स्पिलट किया था, जिसमें 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों में Split किया गया था।
मंगलवार 25 फरवरी को BEL का शेयर 0.02% टूटकर 256.40 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान ऊपरी लेवल पर शेयर 258.50 रुपए तक पहुंचा।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।