Hindi

एक सुपरपावर, दूसरा बनेगा फिसड्डी! 2 शेयर बढ़ाएंगे PORTFOLIO में हलचल

Hindi

टेलीकॉम सेक्टर स्टॉक्स पर ताजा रिपोर्ट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के दो स्टॉक्स पर एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें एक शेयर को बाय और दूसरे को सेल रेटिंग दी है।

Image credits: Getty
Hindi

1. Bharti Airtel Share Price

मंगलवार, 25 फरवरी की सुबह 11 बजे तक भारती एयरटेल का शेयर 1.80% की तेजी के साथ 1,630.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Bharti Airtel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने भारती एयरटेल के शेयर में तेजी आने की उम्मीद जताई है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,695 रुपए से बढ़ाकर 1,780 रुपए कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

Bharti Airtel Share क्यों खरीदना चाहिए

ब्रोकरेज का कहना है कि FY25-28 के दौरान भारती एयरटेल का कारोबारी आय 8% और EBITDA 11% ज्यादा रहने का अनुमान है। इसकी मुख्य वजह इंडस टावर्स के साथ कंसोलिडेशन है।

Image credits: Getty
Hindi

Bharti Airtel Share Future

भारतीय कारोबार में फ्री कैश फ्लो में सुधार देखा जा रहा है, जिससे 2025 से बेहतर शेयरधारक भुगतान की उम्मीद है। Airtel Africa में एक्स्ट्रा 5% हिस्सेदारी खरीदने का प्लान है।

Image credits: Getty
Hindi

भारतीय एयरटेल में निवेशकों को क्या पसंद

ब्रोकरेज का कहना है एयरटेल अफ्रीका में एक्स्ट्रा खरीदारी प्लान से कैपिटल एलोकेशन को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं, क्योंकि निवेशकों को इसका भारतीय कारोबार ही ज्यादा पसंद आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Indus Tower Share Price

इंडस टावर्स का शेयर मंगलवार, 25 फरवरी की सुबह 11 बजे तक 0.36% की तेजी के साथ 331.40 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, इस शेयर को लेकर रिपोर्ट अच्छी नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

Indus Tower Share Price Target

Goldman Sachs ने इंडस टावर्स के लिए अपनी Sell रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 350 से कम कर 330 रुपए कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इंडस टावर्स शेयर को लेकर क्या है रिपोर्ट

ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया कि इंडस टावर्स के मौजूदा बिजनेस मॉडल और बाजार की स्थितियां ज्यादा संभावनाएं नहीं दिखा रही हैं, जिसकी वजह से शेयर का प्रदर्शन खास नहीं रहने वाला है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

पैसा हो तो मिस मत करना ये 8 Stocks, कमाई का बड़ा मौका लेकर आए हैं!

सुनो बहना! आज मत खरीदना गहना, सोना हो गया 88 हजार पार

अब कौन बचाएगा शेयर बाजार! टूटने जा रहा 28 साल पुराना रिकार्ड

6 घंटे में 4.35 LAKH करोड़ लुटे, 4 वजहें जो नहीं थमने दे रहीं गिरावट