Hindi

पैसा हो तो मिस मत करना ये 8 Stocks, कमाई का बड़ा मौका लेकर आए हैं!

Hindi

1. Happiest Minds Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स को हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 737 रुपए दिया है। इस पर 688 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. Global Health Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए हॉस्पिटल कंपनी ग्लोबल हेल्थ के शेयर को चुना है इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,320 रुपए और स्टॉपलॉस 1,170 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Union Bank Share Price Target

यूनियन बैंक के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 126 रुपए दिया है। इस पर 114 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. Jindal Stainless Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स को आयरन एंड स्टील कंपनी जिंदल स्टेनलेस पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 666 रुपए और स्टॉपलॉस 600 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Tata Steel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 3 से 4 हफ्ते के लिए टाटा स्टील के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 150 से लेकर 155 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

6. NTPC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 3 से 4 हफ्ते के लिए एनटीपीसी शेयर को खरीदने की सलाह दिया है। इस शेयर का टारगे प्राइस 351 रुपए से लेकर 365 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

7. SBI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए एसबीआई के शेयर को चुनने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 980 रुपए दिया है, जिससे 36% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

8. Grasim Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Grasim Industries के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,800 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

सुनो बहना! आज मत खरीदना गहना, सोना हो गया 88 हजार पार

अब कौन बचाएगा शेयर बाजार! टूटने जा रहा 28 साल पुराना रिकार्ड

6 घंटे में 4.35 LAKH करोड़ लुटे, 4 वजहें जो नहीं थमने दे रहीं गिरावट

कोई नहीं है टक्कर में! 4 रुपए का शेयर 4100 पार, 1 लाख बन गए 10 करोड़