Hindi

कोई नहीं है टक्कर में! 4 रुपए का शेयर 4100 पार, 1 लाख बन गए 10 करोड़

Hindi

मल्टीबैगर स्टॉक में गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार, 24 फरवरी को एक बार जोरदार गिरावट देखने को मिली। इस दौरान मल्टीबैगर स्टॉक Garware Hi-Tech Films Ltd में भी गिरावट रही।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

Garware Hi-Tech Films Share Price

24 फरवरी को गरवारे हाई-टेक फिल्म्स का शेयर 0.94% गिरकर 4,167.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4 रुपए का पेनी स्टॉक 4100 पार

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। 25 साल में यह शेयर 4.40 रुपए से बढ़कर 4201 रुपए पहुंच गया है। अभी इसमें गिरावट है। शेयर 95000% का रिटर्न दे चुका है

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

21 फरवरी को गरवारे हाई-टेक फिल्म्स शेयर में तेजी

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के शेयर शुक्रवार, 21 फरवरी को BSE पर 4.66 प्रतिशत तेजी के साथ 4,201 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

शेयर ने 1 लाख को बनाया करीब 10 करोड़

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स में अगर किसी ने 25 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किए होते तो अब तक उसकी रकम बढ़कर 9.55 करोड़ यानी 10 करोड़ रुपए हो गए होते।

Image credits: Getty
Hindi

Garware Hi-Tech Films Share : हाई-लो लेवल

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 5,373.00 रुपए और 52 वीक का लो लेवल 1,513.25 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 9,759 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

Garware Hi-Tech Films Share Return

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के शेयरों ने 24 फरवरी के अलावा पिछले एक हफ्ते में 8.32% का रिटर्न दिया है। एक महीने के दौरान इसका रिटर्न 3.76% रहा है। 3 महीने में 9.69% की गिरावट आई है।

Image credits: Getty
Hindi

गरवारे हाई-टेक फिल्म्स शेयर का दो साल का रिटर्न

पिछले एक साल में गरवारे हाई-टेक फिल्म्स के शेयरों में 107.97% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। जबकि तीन साल में इसका रिटर्न 533.30% का रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

घर बैठे मंथली ₹9000 का होगा जुगाड़, इस तरह करें रेगुलर इनकम का इंतजाम

लिस्ट होते ही औंधे मुंह गिरा शेयर! धुआं-धुआं हुईं निवेशकों की उम्मीदें

PM Kisan : पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी, नहीं आया पैसा तो जानें क्या करें

पैसा गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, अगर खरीद लिए 10 Stocks ! जानें टारगेट