प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि 19वीं किस्त जारी कर दिया है। 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22000 करोड़ रु भेजे गए हैं
इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों में 2-2 हजार रु ट्रांसफर किए जाते हैं। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च तक आती है
कई बार योजना के लिए पात्र होने के बावजूद कई किसानों के खाते में पैसा नहीं आ पाता है। 19वीं किस्त को लेकर भी ऐसी समस्या हो सकती है। इसके लिए किसान भाई सरकार से मदद ले सकते हैं।
आपका आधार पीएम किसान योजना से लिंक नहीं होने पर किस्त नहीं आएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए e-KYCभी जरूरी है। इसके अलावा भूमि रिकॉर्ड सही न होने पर भी पैसा अटक सकता है।
अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाकर मदद ले सकते हैं।
योजना की वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाएं। अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। सवालों से जुड़ा एक फॉर्म आ जाएगा।
अब ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए हैं। अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुनकर पूरी डिटेल्स और शिकायत लिखकर सबमिट कर दें।
वेबसाइट के अलावा पीएम किसान की 19वीं किस्त पात्र होने के बावजूद न आने पर हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 संपर्क कर सकते हैं। 011-23381092 पर भी मदद पा सकते हैं।