Hindi

लिस्ट होते ही औंधे मुंह गिरा शेयर! धुआं-धुआं हुईं निवेशकों की उम्मीदें

Hindi

1.66% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Quality Power का शेयर

24 फरवरी को शेयर बाजार में Quality Power Electrical Equipments की लिस्टिंग हुई। स्टॉक 1.66% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, लेकिन देखते ही देखते इसमें बिकवाली शुरू हो गई।

Image credits: freepik
Hindi

बंद होते-होते सारी तेजी हो गई फुर्र

दोपहर 3.15 बजे तक शेयर 9.71% की गिरावट के साथ 383 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Image credits: freepik
Hindi

Quality Power के शेयर ने निवेशकों को दिया तगड़ा झटका

Quality Power Electrical Equipments के शेयर का अपर प्राइस बैंड 425 रुपए था। यानी निवेशकों को इस स्टॉक ने तगड़ा झटका दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

लिस्टिंग के बाद से लगातार टूटा स्टॉक

24 फरवरी की सुबह 10 बजे स्टॉक BSE पर 432.05 पर लिस्ट हुआ। ये स्टॉक का हाइएस्ट लेवल था। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती रही।

Image credits: freepik
Hindi

BSE पर करीब 10% की गिरावट पर बंद हुआ शेयर

मार्केट बंद होने से ठीक पहले क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का शेयर 9.98% की गिरावट के साथ 382.60 रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: freepik
Hindi

NSE पर भी 9% गिरावट पर बंद हुआ Stock

वहीं, NSE पर स्टॉक 1.18 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 430 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि, यहां भी गिरावट शुरू हो गई और स्टॉक 8.73% टूटकर 387.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

1.29 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था स्टॉक

BSE पर मौजूद डेटा के मुताबिक, क्वालिटी पावर आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 बोलियां मिली थीं। आईपीओ कुल 1.29 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था।

Image credits: freepik
Hindi

आईपीओ के जरिए कुल 858.70 करोड़ रुपये जुटाए

हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट और पावर सॉल्यूशंस से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 858.70 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Image credits: freepik

PM Kisan : पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी, नहीं आया पैसा तो जानें क्या करें

पैसा गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, अगर खरीद लिए 10 Stocks ! जानें टारगेट

6% टूटा हेल्थकेयर स्टॉक, खून के आंसू रुला रहे ये 10 Stocks

बाजार बोला त्राहिमाम! 48% उछल इस शेयर ने कहा- मैं हूं ना..