Hindi

घर बैठे मंथली ₹9000 का होगा जुगाड़, इस तरह करें रेगुलर इनकम का इंतजाम

Hindi

घर बैठे मंथली इनकम का जुगाड़

रिटायरमेंट के बाद या इससे पहले मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट खुलवा लें।

Image credits: Freepik
Hindi

POMIS Scheme का ब्याज कितना है

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में मौजूदा समय में सालाना 7.4% का ब्याज मिल रहा है। इसकी मदद से हर महीने 9,250 रुपए की इनकम का जुगाड़ कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

POMIS Scheme : कौन खुलवा सकता है अकाउंट

इस अकाउंट को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अकाउंट खुल सकता है लेकिन पैरेंट्स को देखरेख करनी पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

POMIS Scheme : कितना निवेश करना होगा

इस स्कीम में मिनिमम 1 हजार रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मंथली 9,250 रुपए कैसे मिलेंगे

POMIS में सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीने में बांट दिया जाता है। वही अमाउंट हर महीने मिलता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

POMIS Scheme : हर महीने पैसा न निकालें तो क्या होगा

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से अगर महीने-महीने पैसा न निकाले तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगा और मूलधन के साथ इन पैसों को जोड़कर आगे ब्याज मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

POMIS Scheme : कब मिलता है जमा पैसा

इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। मतलब स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा आपको मिलेगी। आप चाहें तो इस पैसे को फिर से इसी योजना में निवेश कर मंथली रेगुलर इनकम बनाए रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

POMIS : मेच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकाल लें तो

मेच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो 1 साल पूरा होने पर निकालसकते हैं। 1-3 साल में पैसा निकालने पर 2% काटकर पैसा मिलेगा, 3 साल से ज्यादा पुराने अकाउंट पर 1% कटता है।

Image credits: Freepik

लिस्ट होते ही औंधे मुंह गिरा शेयर! धुआं-धुआं हुईं निवेशकों की उम्मीदें

PM Kisan : पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी, नहीं आया पैसा तो जानें क्या करें

पैसा गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, अगर खरीद लिए 10 Stocks ! जानें टारगेट

6% टूटा हेल्थकेयर स्टॉक, खून के आंसू रुला रहे ये 10 Stocks