Holi Offer: 11 रुपए में हवाई सफर का मौका! जानें कैसे बुक करें टिकट
Business News Feb 25 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
होली पर सस्ते में हवाई यात्रा का मौका
वियतनाम की एयरलाइन VietJet होली के मौके पर भारतीय लोगों को के लिए खासतौर पर सस्ते हवाई टिकट उपलब्ध करा रही है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
VietJet महज 11 रुपए में दे रही हवाई सफर का ऑफर
होली फेस्टिव सेल के तहत वियतजेट एयरलाइन महज 11 रुपए में हवाई यात्रा का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत वियतनाम के शहरों की यात्रा कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया सिर्फ 11 रुपये से शुरू
कंपनी ने भारतीय पैसेंजर्स के लिए वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया सिर्फ 11 रुपये से शुरू किया है। किराये की राशि के अलावा यात्रियों को टैक्स और एयरपोर्ट फीस चुकानी होगी।
Image credits: freepik
Hindi
कब से कब तक कर सकेंगे सफर
इस ऑफर के तहत 10 मार्च से 30 सितंबर 2025 के बीच यात्रा की जा सकेगी। बता दें कि ऑफर भारत से वियतनाम के सभी रूट्स पर लागू होगा। ये ऑफर 28 फरवरी, 2025 तक उपलब्ध है।
Image credits: freepik
Hindi
भारत के किन शहरों से वियतनाम की Flight
भारत में नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के प्रमुख शहरों हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग के लिए फ्लाइट्स हैं।
Image credits: facebook
Hindi
कहां से बुक करें टिकट
होली फेस्टिव ऑफर का फायदा वियतजेट की ऑफिशियल वेबसाइट www.vietjetair.com और वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर जाकर उठा सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
वियतनाम के लिए जल्द शुरू होंगी 2 और उड़ानें
बता दें कि मार्च 2025 में वियतजेट बेंगलुरु और हैदराबाद से हो ची मिन्ह सिटी के लिए 2 नई उड़ानें शुरू करने वाली है। इसके बाद भारत-वियतनाम के बीच हर हफ्ते 78 फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी।