गुरुवार 27 फरवरी को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। निफ्टी में जहां 2 प्वाइंट की गिरावट रही, वहीं सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
छोटे-मझौले शेयरों में दिखी भारी गिरावट
हालांकि, छोटे-मझौले शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.97% और मिडकैप इंडेक्स 2.09% तक टूट गए।
Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi
एक ही दिन में निवेशकों को 3.57 लाख करोड़ रुपए की चपत
इसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के 3.57 लाख करोड़ रुपए डूब गए। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 392.91 लाख करोड़ रुपए रह गया।
Image credits: Freepik
Hindi
25 फरवरी को 396.48 लाख करोड़ रुपए था BSE का मार्केट कैप
इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 25 फरवरी को बीएसई का कुल मार्केट कैप 396.48 लाख करोड़ रुपए था।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
Sensex के 30 में से 13 शेयर गिरावट पर बंद
27 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर हरे निशान पर, जबकि 17 लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे ज्यादा 2.59% की तेजी रही।
Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi
सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी भारी गिरावट
सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में अल्ट्राटेक का सीमेंट 4.99% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, M&M, कोटक महिन्द्रा बैंक और NTPC के शेयरों में भी गिरावट रही।
Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi
BSE सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी तेजी
इसके अलावा बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में भी 1.17 प्रतिशत से लेकर 2.39% तक की बढ़त देखने को मिली।