Hindi

1 झटके में 3.57 Lakh करोड़ डूबे! फूंक-फूंक कदम रखने से भी डरे निवेशक

Hindi

27 फरवरी को फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार

गुरुवार 27 फरवरी को शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। निफ्टी में जहां 2 प्वाइंट की गिरावट रही, वहीं सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली बढ़त पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

छोटे-मझौले शेयरों में दिखी भारी गिरावट

हालांकि, छोटे-मझौले शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.97% और मिडकैप इंडेक्स 2.09% तक टूट गए।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

एक ही दिन में निवेशकों को 3.57 लाख करोड़ रुपए की चपत

इसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के 3.57 लाख करोड़ रुपए डूब गए। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 392.91 लाख करोड़ रुपए रह गया।

Image credits: Freepik
Hindi

25 फरवरी को 396.48 लाख करोड़ रुपए था BSE का मार्केट कैप

इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 25 फरवरी को बीएसई का कुल मार्केट कैप 396.48 लाख करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Sensex के 30 में से 13 शेयर गिरावट पर बंद

27 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर हरे निशान पर, जबकि 17 लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे ज्यादा 2.59% की तेजी रही।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी भारी गिरावट

सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में अल्ट्राटेक का सीमेंट 4.99% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, M&M, कोटक महिन्द्रा बैंक और NTPC के शेयरों में भी गिरावट रही।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

BSE सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी तेजी

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में भी 1.17 प्रतिशत से लेकर 2.39% तक की बढ़त देखने को मिली।

Image credits: Freepik@art-pik

28 Feb : इन 7 में कोई शेयर है पास तो शुक्रवार को होने वाला है प्रॉफिट!

हर शेयर पर कमाएं ₹9000, मालामाल बना देगा यह Aerospace Stock !

₹19 में झुमका...100 साल पहले सिर्फ इतने में मिल जाता था तोलाभर Gold

3 केबल कंपनियों के शेयरों का उड़ा फ्यूज! 1 Stock तो 20% से ज्यादा टूटा