Hindi

1 मार्च से बदलने जा रहे ये 6 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Hindi

1 मार्च से होने जा रहे कई बड़े बदलाव

साल 2025 का फरवरी महीना अब खत्म हो चुका है। 1 मार्च से नए महीने की शुरुआत हो रही है। ऐसे में कई नियम बदलने वाले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर

मार्च की पहली तारीख से ऐसे कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर कहीं न कहीं आपकी जेब पर पड़ेगा। जानते हैं इन चेंजेस के बारे में।

Image credits: Wikimedia Commons
Hindi

1- LPG सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को सरकार LPG कीमतों की समीक्षा करती है। ऐसे में 1 मार्च को भी इसमें बदलाव हो सकता है। सिलेंडर की कीमत बढ़ी तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

2- UPI से इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट होगा आसान

1 मार्च से IRDA के नई नियमों के तहत अब UPI से इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

3- ATF की कीमतों में बदलाव

1 मार्च से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसका सीधा असर फ्लाइट के किराए पर पड़ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

4- म्यूचुअल फंड एंड इन्वेस्टर्स नॉमिनी

1 मार्च से म्यूचुअल फंड्स और इन्वेस्टर्स अधिकतम 10 नॉमिनी बना सकेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

5- FD की ब्याज दरों में बदलाव

1 मार्च से कई बैंक फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव कर सकते हैं। इसके तहत ब्याज दरें बढ़ाने या घटाने का फैसला लिया जा सकता है, जिसका असर कहीं न कहीं आपकी जेब पर पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

6- UAN एक्टिवेट करने की डेट

EPFO ने UAN एक्टिवेट करने और बैंक खाते को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट 15 मार्च कर दी है। ऐसे में  ELI योजना का लाभ उठाने के लिए इसे एक्टिव करना जरूर है।

Image credits: iSTOCK

Tata Motors: टाटा नहीं कराएगा घाटा, शेयर पर अब भी लट्टू हैं EXPERTS

₹10 हजार लगाया, 8 करोड़ पाया! इस Fund ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया

भरोसा तो रखें! 7 शेयर गिरते बाजार में भी करा सकते हैं Lift

6 महीने, 32 LAKH करोड़ भस्म! सिर धुनने के सिवा नहीं बचा कोई चारा