Hindi

Tata Motors: टाटा नहीं कराएगा घाटा, शेयर पर अब भी लट्टू हैं EXPERTS

Hindi

28 फरवरी को भी Tata Motors में भारी गिरावट

Tata Motors के शेयर में पिछले कई हफ्तों से गिरावट जारी है। पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन में से 7 में शेयर गिरावट पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

4.27% टूटकर 620.55 रुपए पर बंद हुआ Tata Motors

शुक्रवार 28 फरवरी को भी Tata Motors का स्टॉक 4.27% टूटकर 620.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

618 रुपए के निचले स्तर तक टूट गया Tata Motors

इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 618.45 रुपए तक गिर गया था। वहीं, उपरी स्तर पर शेयर ने 645.65 रुपए का लेवल भी छुआ।

Image credits: freepik
Hindi

52 वीक हाइएस्ट से आधा हो चुका Tata Motors

Tata Motors का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1179 रुपए से करीब 50% टूट कर आधा हो चुका है। ऐसे में निवेशकों के मन में स्टॉक को लेकर चिंता बनी हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

गिरावट के बाद भी टाटा मोटर्स पर पॉजिटिव हैं एनालिस्ट

शेयर में कमजोरी के बाद भी कई एनालिस्ट स्टॉक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। फिलहाल 34 एनालिस्ट स्टॉक को कवर कर रहे हैं इसमें से आधे से ज्यादा ने स्टॉक में BUY की सलाह दी है।

Image credits: freepik
Hindi

Tata Motors पर एनालिस्ट का टारगेट अब भी 1000 से ऊपर

Tata Motors को लेकर 3 एनालिस्ट का टारगेट अब भी 1000 से ऊपर बना हुआ है। हैतोंग सिक्युरिटीज ने स्टॉक के लिए सबसे ज्यादा 1300 का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

दो ब्रोकरेज हाउस ने दिया स्टॉक को 1100 का टारगेट

वहीं एक्सिस कैपिटल और Reliance Securities ने Tata Motors के शेयर को लेकर 1100 रुपए का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

34 में से 20 एनालिस्ट ने दी निवेश की सलाह

Tata Motors के शेयर पर 34 में से 20 एनालिस्ट ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है। वहीं, 9 ने इन्वेस्टमेंट बनाए रखने की सलाह दी है। इसके अलावा 5 एनालिस्ट ने बेचने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

फरवरी में ही 13% से ज्यादा टूटा Tata Motors

फरवरी में ही Tata Motors का स्टॉक 13 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है। ये लगातार 7वां महीना है, जब स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। इससे पहले अक्टूबर में स्टॉक 14 प्रतिशत गिरा था।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Freepik@Tenso

₹10 हजार लगाया, 8 करोड़ पाया! इस Fund ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया

भरोसा तो रखें! 7 शेयर गिरते बाजार में भी करा सकते हैं Lift

6 महीने, 32 LAKH करोड़ भस्म! सिर धुनने के सिवा नहीं बचा कोई चारा

10% टूटा बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर, इन Stock ने भी निकाले आंसू