Tata Motors के शेयर में पिछले कई हफ्तों से गिरावट जारी है। पिछले 8 ट्रेडिंग सेशन में से 7 में शेयर गिरावट पर बंद हुआ।
शुक्रवार 28 फरवरी को भी Tata Motors का स्टॉक 4.27% टूटकर 620.55 रुपए पर बंद हुआ।
इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 618.45 रुपए तक गिर गया था। वहीं, उपरी स्तर पर शेयर ने 645.65 रुपए का लेवल भी छुआ।
Tata Motors का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1179 रुपए से करीब 50% टूट कर आधा हो चुका है। ऐसे में निवेशकों के मन में स्टॉक को लेकर चिंता बनी हुई है।
शेयर में कमजोरी के बाद भी कई एनालिस्ट स्टॉक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं। फिलहाल 34 एनालिस्ट स्टॉक को कवर कर रहे हैं इसमें से आधे से ज्यादा ने स्टॉक में BUY की सलाह दी है।
Tata Motors को लेकर 3 एनालिस्ट का टारगेट अब भी 1000 से ऊपर बना हुआ है। हैतोंग सिक्युरिटीज ने स्टॉक के लिए सबसे ज्यादा 1300 का टारगेट दिया है।
वहीं एक्सिस कैपिटल और Reliance Securities ने Tata Motors के शेयर को लेकर 1100 रुपए का टारगेट दिया है।
Tata Motors के शेयर पर 34 में से 20 एनालिस्ट ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है। वहीं, 9 ने इन्वेस्टमेंट बनाए रखने की सलाह दी है। इसके अलावा 5 एनालिस्ट ने बेचने की सलाह दी है।
फरवरी में ही Tata Motors का स्टॉक 13 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया है। ये लगातार 7वां महीना है, जब स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। इससे पहले अक्टूबर में स्टॉक 14 प्रतिशत गिरा था।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।