Hindi

मोटे मुनाफे को तैयार रखें पैसा, अगले हफ्ते आ रहा इस बड़ी कंपनी का IPO

Hindi

3 अप्रैल को खुलेगा Bharti Hexacom का IPO

टेलिकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की सबसिडरी कंपनी Bharti Hexacom का IPO नए वित्त वर्ष में आ रहा है। ये आईपीओ 3 से 5 अप्रैल के बीच खुलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Bharti Hexacom IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने Bharti Hexacom के आईपीओ का प्राइस बैंड 542 से 570 रुपए के बीच तय किया है। इसके जरिये कंपनी सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत ही शेयरों की बिक्री करेगी।

Image credits: freepik
Hindi

Bharti Hexacom के आईपीओ का लॉट साइज कितना

Bharti Hexacom के आईपीओ का लॉट साइज 26 शेयरों का है। यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,820 रुपए की बोली लगानी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

बाजार से 4275 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

Bharti Hexacom के आईपीओ से कंपनी बाजार से 4275 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर है।

Image credits: freepik
Hindi

Bharti Hexacom IPO में कब होगा अलॉटमेंट

Bharti Hexacom के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलते उनके खातों में रिफंड 10 अप्रैल तक आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

Bharti Hexacom के शेयरों की लिस्टिंग कब?

Bharti Hexacom के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 12 अप्रैल, 2024 को होगी। रिटेल निवेशक इस शेयर में अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है Bharti Hexacom IPO का ग्रे मार्केट प्राइस?

भारती हेक्साकॉम आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस फिलहाल इसके अपर प्राइस बैंड से 35 रुपए उपर यानी 605 रुपये के आसपास है। यानी अभी ये सिर्फ 6 प्रतिशत प्रीमियम पर है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या करती है Bharti Hexacom

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और देश के पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल सर्विस प्रोवाइड कराती है। सितंबर 2023 तक कंपनी के पास कुल 2.91 करोड़ मोबाइल कस्टमर्स थे।

Image Credits: freepik