Hindi

बेचो और भागो! इस PSU STOCK का भाव हो सकता है आधा

Hindi

इस सरकारी शेयर पर अलग-अलग राय

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है। कुछ अच्छा और कुछ अलर्ट रहने को कह रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

BHEL Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को भेल का शेयर 0.59% की गिरावट के साथ 251 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

BHEL Share : अब तक कितना करेक्शन

पिछले कुछ समय से शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। इस दौरान यह शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल 335.35 से काफी नीचे आ चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

भेल शेयर की मजबूत-कमजोरी

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकारी प्रोजक्ट्स में सुधार, मजबूत ऑर्डर बुक, वित्तीय प्रदर्शन बेहतर होने का फायदा और बढ़ते कॉम्पटिशन, ज्यादा कर्ज, काम देरी से नुकसान हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

BHEL कंपनी का परफॉर्मेंस

भेल को गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑर्डर मिले हैं। आने वाले समय में रेवेन्यू बढ़ सकता है। 2024-25 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 28.5% तक बढ़ा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

BHEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग और Dalal & Broacha ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। दोनों ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपए और 364 रुपए दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

BHEL Share : खरीदें या बेचें

भेल शेयर को कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बेचने की सलाह दी है। इस शेयर का भाव 110 रुपए तक पहुंच सकता है। मतलब मौजूदा कीमत से करीब 56% तक गिर सकता है, मतलब आधी से भी कम कीमत।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@shamira