भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। इस शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है। कुछ अच्छा और कुछ अलर्ट रहने को कह रहे हैं।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को भेल का शेयर 0.59% की गिरावट के साथ 251 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
पिछले कुछ समय से शेयर में लगातार गिरावट बनी हुई है। इस दौरान यह शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल 335.35 से काफी नीचे आ चुका है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकारी प्रोजक्ट्स में सुधार, मजबूत ऑर्डर बुक, वित्तीय प्रदर्शन बेहतर होने का फायदा और बढ़ते कॉम्पटिशन, ज्यादा कर्ज, काम देरी से नुकसान हो सकता है।
भेल को गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑर्डर मिले हैं। आने वाले समय में रेवेन्यू बढ़ सकता है। 2024-25 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 28.5% तक बढ़ा है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग और Dalal & Broacha ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। दोनों ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपए और 364 रुपए दिया है।
भेल शेयर को कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बेचने की सलाह दी है। इस शेयर का भाव 110 रुपए तक पहुंच सकता है। मतलब मौजूदा कीमत से करीब 56% तक गिर सकता है, मतलब आधी से भी कम कीमत।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।