29 नवंबर को ओपन हुआ सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ पहले दिन महज 0.11 गुना ही सब्सक्राइब हुआ।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ को सबसे ज्यादा बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिलीं। पहले दिन इस कैटेगरी में इश्यू 0.20 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, NII कैटेगरी में इश्यू को 0.04 गुना बोलियां मिलीं, जबकि QIB कैटेगरी में पहले दिन इस आईपीओ का खाता भी नहीं खुला।
बता दें कि सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इसके तहत कुल 67,16,266 शेयर ऑफर किए जा रहे हैं।
वहीं, QIB कैटेगरी के लिए 50% हिस्सा, जबकि NII के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। यानी दोनों के लिए क्रमश: 38,37,867 और 28,78,400 शेयर ऑफर किए जा रहे हैं।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ के लिए कंपनी ने 420 से 441 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इस इश्यू में 3 दिसंबर तक बोलियां लगा सकेंगे।
एक लॉट का साइज 34 शेयर का है। यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए मिनिमम 14,994 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 194,922 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
Suraksha Diagnostic IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 4 दिसंबर को होगा। वहीं, रिफंड 5 दिसंबर को आ जाएगा। लिस्टिंग BSE-NSE पर 6 दिसंबर को होगी।
investorgain.com के मुताबिक, फिलहाल ग्रे मार्केट में इस स्टॉक के शेयर बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के ट्रेड कर रहे हैं।
बता दें कि 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' निवेशकों की अपर प्राइस बैंड से ज्यादा भुगतान करने की तत्परता को दिखाता है। हालांकि, अभी स्टॉक का 0 प्रीमियम अपने आप में ही काफी कुछ कहता है।