पेटीएम (One97 Communications) के शेयर शुक्रवार को 2% से ज्यादा गिरावट के साथ 905.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है लेकिन इससे पहले शेयर में करीब 3.5% की तेजी देखने को मिली।
पेटीएम के शेयर तेजी के बाद गुरुवार सुबह 52 वीक हाई 949.95 रुपए के लेवल पर खुले, बाद में 927.50 रु पर बंद हुए। शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।
पेटीएम के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 310 रुपए है। इस हिसाब से शेयर ने एक साल में करीब-करीब तीन गुना रिटर्न दिया है।
पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 170% बढ़ गया है। वहीं, 3 महीने से शेयर ने 72% का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने पेटीएम का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,000 रुपए कर दिया है। मतलब निवेशकों की शेयर बंपर कमाई करवा सकता है।
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने पेटीएम के स्टॉक की रेटिंग को न्यूट्रल रखा है। उनका कहना है कि इसकी कीमतों में काफी सुधार हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेगुलेटरी ने कई मुद्दों को सुलझा लिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।