Hindi

30 दिन में छाप देंगे पैसा, अगर पोर्टफोलियो में हैं 10 शेयर!

Hindi

1. CONCOR Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने रेलवे पीएसयू CONCOR के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 885 रुपए और दूसरा 992 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 766 रुपए लगाना है।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

2. Jindal Steel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से जिंदल स्टील के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 960 रुपए और स्टॉपलॉस 880 रुपए का लगाना है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. NCL Industries Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने NCL इंडस्ट्रीज के शेयर को 217-219 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। 15 दिन के लिहाज से इसका टारगेट प्राइस 240 रुपए और स्टॉपलॉस 212 रुपए लगाना है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. Filatex Share Price Target

Filatex India के शेयर को खरीदने की एक्सिस डायरेक्ट ने सलाह दी है। इस शेयर को खरीदने की रेंज 66-67 रुपए है। 15 दिन के लिहाज से टारगेट प्राइस 76 रुपए और स्टॉपलॉस 64 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Strides Pharma Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Strides Pharma के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टागरेट प्राइस 30 दिनों के लिए 1,790 रुपए और स्टॉपलॉस 1,535 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

6. Thirumalai Chemicals Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Thirumalai Chemicals के शेयर को 353-358 रुपए की रेंज में खरीदने को कहा है। 15 दिनों के लिए शेयर का टारगेट 407 रुपए और स्टॉपलॉस 347 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Colgate Palmolive Share Price Target

कोलगेट के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने 3,400 रुपए और जेफरीज ने 3,570 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

8. Prestige Estates Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने Prestige Estates के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,153 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

9. Shipping Corporation Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 250 रुपए और दूसरा टारगेट 270 रुपए है। स्टॉपलॉस 218 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

10. Container Corporation Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने 3 महीने के लिहाज से कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 885 और दूसरा टारगेट 922 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 766 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

दामाद को देनी है सोने की चेन, खरीदने से पहले जान लें आज का Gold रेट

मनचाहा रिटर्न चाहिए तो 8 शेयर खरीदने में न करें देर!

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO

14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे