29 नवंबर से Suraksha Diagnostic Ltd का IPO खुल रहा है। निवेशक इसमें 3 दिसंबर तक बोलियां लगा सकेंगे।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।
846.25 करोड़ के इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 19,189,330 मूल्य के शेयर जारी करेगी। ये IPO पूरी तरह बुक बिल्ड इश्यू है। प्रमोटर्स OFS के तहत कोई शेयर नहीं बेचेंगे।
IPO में QIB कैटेगरी के लिए 50% आरक्षण है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। बाकी बचा 15% हिस्सा NII कैटेगरी के लिए आरक्षित है।
Suraksha Diagnostic IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 4 दिसंबर को होगा। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 5 दिसंबर तक पैसा वापस आ जाएगा।
सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 5 दिसंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Suraksha Diagnostic Limited के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 6 दिसंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।
इन्वेस्टोग्रेन के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर ग्रे मार्केट में फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं। यानी वो अपने अपर प्राइस बैंड से शून्य प्रीमियम पर हैं।
सुरक्षा डायग्नोस्टिक की स्थापना 2005 में हुई। ये कंपनी पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी टेस्ट के अलावा मेडिकल कंसल्टेंसी सर्विसेस प्रोवाइड कराती है।
कंपनी के पास 8 सैटेलाइट लैबोरेटरी और 215 कस्टमर्स टचपॉइंट के साथ 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैम्पल कलेक्शन सेंटर मौजूद हैं।