Hindi

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO

Hindi

29 नवंबर से खुल रहा Suraksha Diagnostic का IPO

29 नवंबर से Suraksha Diagnostic Ltd का IPO खुल रहा है। निवेशक इसमें 3 दिसंबर तक बोलियां लगा सकेंगे।

Image credits: pexel
Hindi

Suraksha Diagnostic IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपए के बीच तय किया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

Suraksha Diagnostic IPO का इश्यू साइज

846.25 करोड़ के इस आईपीओ के तहत कंपनी कुल 19,189,330 मूल्य के शेयर जारी करेगी। ये IPO पूरी तरह बुक बिल्ड इश्यू है। प्रमोटर्स OFS के तहत कोई शेयर नहीं बेचेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

IPO में किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व

IPO में QIB कैटेगरी के लिए 50% आरक्षण है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। बाकी बचा 15% हिस्सा NII कैटेगरी के लिए आरक्षित है।

Image credits: pexel
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Suraksha Diagnostic IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 4 दिसंबर को होगा। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 5 दिसंबर तक पैसा वापस आ जाएगा।

Image credits: pexel
Hindi

डीमैट खातों में कब क्रेडिट होंगे शेयर

सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 5 दिसंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कब होगी लिस्टिंग

Suraksha Diagnostic Limited के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 6 दिसंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Image credits: Getty
Hindi

कितना चल रहा GMP

इन्वेस्टोग्रेन के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर ग्रे मार्केट में फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं। यानी वो अपने अपर प्राइस बैंड से शून्य प्रीमियम पर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या करती है Suraksha Diagnostic

सुरक्षा डायग्नोस्टिक की स्थापना 2005 में हुई। ये कंपनी पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी टेस्ट के अलावा मेडिकल कंसल्टेंसी सर्विसेस प्रोवाइड कराती है।

Image credits: Getty
Hindi

कंपनी के पास 8 सैटेलाइट लैब

कंपनी के पास 8 सैटेलाइट लैबोरेटरी और 215 कस्टमर्स टचपॉइंट के साथ 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैम्पल कलेक्शन सेंटर मौजूद हैं।

Image credits: Getty

14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे

STOCK BREAKOUT...57 रुपए के शेयर को MISS मत करना!

बिना रिस्क 9% तक चाहिए ब्याज, इन Banks की FD में डाल दें पैसा

कितने में बनेगी 10 ग्राम सोने की अंगूठी, जानें आज गोल्ड का भाव