Hindi

STOCK BREAKOUT...57 रुपए के शेयर को MISS मत करना!

Hindi

BCL Industries Share Price

बुधवार, 27 नवंबर को ऑर्डर बुक अपडेट जारी करने के बाद BCL Industries Ltd) का शेयर 4% तक उछला। गुरुवार 11 बजे तक शेयर 57.22 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

BCL इंडस्ट्रीज शेयर ब्रेकआउट को तैयार

बीसीएल इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि कंपनी को राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड से छह महीने में 60 लाख लीटर एक्स्ट्रा अल्कोहल (ENA) सप्लाई करने का कॉन्टैक्ट मिला है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

BCL इंडस्ट्रीज की ऑर्डर डिटेल्स

BCL को 6 महीने में पंजाब के भटिंडा में अपनी डिस्टिलरी से 60 लीटर ENA की सप्लाई देनी है। जिसमें खरीदार के पास एक्स्ट्रा 50% सप्लाई मांगने का एक प्रयोग योग्य विकल्प भी है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

BCL Industries Share Price Target

कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस शेयर में नए ब्रेकआउट की उम्मीद जताई है, जो 58-59 रुपए पर आ सकता है। लॉन्ग टर्म में शेयर 69 और 85 रुपए तक पहुंच सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

BCL Industries Share Price Stop Loss

मार्केट एक्सपर्ट्स का ने बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 51.50 रुपए स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है। 69 रुपए के टारगेट पर इस शेयर को होल्ड भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

बीसीएल इंडस्ट्रीज शेयर का रिटर्न

मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, पिछले 1 साल से ये शेयर स्टेबल बना हुआ था। 2 साल में 70 परसेंट का रिटर्न दे चुका है। 3 साल में 145 परसेंट और पांच साल में 706 परसेंट का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

BCL Industries Share : 10 साल का रिटर्न

पिछले 10 सालों में बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने निवेशकों को 1,300 परसेंट से भी ज्यादा का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Zivlex