बुधवार, 27 नवंबर को ऑर्डर बुक अपडेट जारी करने के बाद BCL Industries Ltd) का शेयर 4% तक उछला। गुरुवार 11 बजे तक शेयर 57.22 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
बीसीएल इंडस्ट्रीज ने बुधवार को बताया कि कंपनी को राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड से छह महीने में 60 लाख लीटर एक्स्ट्रा अल्कोहल (ENA) सप्लाई करने का कॉन्टैक्ट मिला है।
BCL को 6 महीने में पंजाब के भटिंडा में अपनी डिस्टिलरी से 60 लीटर ENA की सप्लाई देनी है। जिसमें खरीदार के पास एक्स्ट्रा 50% सप्लाई मांगने का एक प्रयोग योग्य विकल्प भी है।
कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस शेयर में नए ब्रेकआउट की उम्मीद जताई है, जो 58-59 रुपए पर आ सकता है। लॉन्ग टर्म में शेयर 69 और 85 रुपए तक पहुंच सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का ने बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 51.50 रुपए स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है। 69 रुपए के टारगेट पर इस शेयर को होल्ड भी कर सकते हैं।
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, पिछले 1 साल से ये शेयर स्टेबल बना हुआ था। 2 साल में 70 परसेंट का रिटर्न दे चुका है। 3 साल में 145 परसेंट और पांच साल में 706 परसेंट का रिटर्न दिया है।
पिछले 10 सालों में बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने निवेशकों को 1,300 परसेंट से भी ज्यादा का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।