PAN 2.0 के बाद लोगों के मन में कई सवाल है। मसलन क्या उन्हें नए पैन के लिए अप्लाई करना होगा। अब उनके पुराने पैन कार्ड का क्या होगा। इसको लेकर IT डिपार्टमेंट ने एक FAQ जारी किया है।
लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि QR कोड वाला पैन कार्ड आते ही क्या वर्तमान PAN Card काम करना बंद कर देगा? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब।
PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आपका मौजूदा पैन कार्ड वैलिड रहेगा और आपको अपने मेल आईडी पर ही नया QR कोड वाला कार्ड खुद ब खुद मिल जाएगा।
हालांकि, अगर आप देश में रहते हैं और आपको फिजिकल कार्ड चाहिए तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। साथ ही इसके लिए 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा।
नए QR कोड वाले पैन से आइडेंटिफिकेशन आसान हो जाएगा। पैन में क्यूआर कोड मौजूद होगा, जो कि आधार कार्ड की तरह होगा। उसे स्कैन करके ऑनलाइन आसानी से वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरी हो जाएगी।
जिनके पास पहले से ही पैन कार्ड मौजूद हैं, उनका वही पैन कार्ड काम करेगा। उन्हें दोबारा से पैन 2.0 के लिए आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं होगी।
जो लोग PAN कार्ड में कोई अपडेशन या बदलाव करवाना चाहते हैं, उनका जो अपडेटेड पैन कार्ड आएगा वो 2.0 होगा। इसके लिए भी उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी।
PAN 2.0 का मकसद पैन और TAN की मैनेजमेंट प्रॉसेस को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाना है। इससे टैक्सपेयर्स का डिजिटल एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।