Hindi

पैसा ही पैसा, इन 9 शेयरों से होगी बंपर कमाई!

Hindi

1. Amara Raja Energy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Amara Raja Energy शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,967 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@macrovector
Hindi

2. Lemon Tree Hotels Share Price Target

लेमन ट्री होटल्स के शेयर पर शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 160 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

3. JK Lakshmi Cement Share Price Target

जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। शेयरखान ने इसका टारगेट प्राइस 1,100 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 40% ज्यादा है।

Image credits: Pexels
Hindi

4. Transport Corporation Share Price Target

शेयरखान ने ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,400 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Swiggy Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने स्विगी शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 515 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 20% ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

6. Deepak Fertilizers Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 10 दिन के लिहाज से दीपक फर्टिलाइजर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,284 रुपए दिया है। इससे 10% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. National Fertilizers Share Price Target

नेशनल फर्टिलाइजर के शेयर को HDFC सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 122 रुपए और स्टॉपलॉस 107 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Hindalco Share Price Target

हिंडाल्को के शेयर को भी 10 दिनों के रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 690 रुपए और दूसरा टारगेट 708 रुपए दिया है। 650 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

9. Bank of Maharashtra Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर को 10 दिनों के रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 59 रुपए का दिया है, जो अभी 55.81 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik