Hindi

बच्चे को बनाना है करोड़पति तो पैदा होते ही कर दें ये 1 काम

Hindi

बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड्स में कई बेहतर स्कीम्स

निवेश के लिए ऐसे कई म्यूचुअल फंड्स मौजूद हैं, जिनमें आप अपने बच्चे के नाम से पैसा लगाकर उसके फ्यूचर के लिए एक अच्छी रकम तैयार कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

18 साल की उम्र होने तक करोड़पति होगा आपका बच्चा

18 साल की उम्र होने तक आपके बच्चे के पास इतना पैसा होगा कि वो आराम से अपनी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग कर सकेगा। साथ ही उसका फ्यूचर भी सिक्योर होगा।

Image credits: Getty
Hindi

आप चाहें तो इन स्कीम्स में एकमुश्त या SIP ऑप्शन चुन सकते हैं

म्यूचुअल फंड्स में आप बच्चे के नाम SIP या फिर लंप-सम तरीके से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड

अगर आपका बच्चा अभी एक साल का हुआ है और आप उसके लिए HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड में 10,000 रुपए महीना निवेश करते हैं तो 18 साल बाद अच्छी-खासी रकम मिलेगी।

Image credits: pexel
Hindi

2001 में लॉन्च हुआ HDFC Childrens Gift Fund

HDFC Childrens Gift Fund 2001 में लॉन्च हुआ। इसने सालाना करीब 20% का रिटर्न दिया है। किसी शख्स ने तब इसमें 10 हजार महीना SIP की होगी तो 18 साल बाद रकम 1.55 करोड़ हो चुकी है।

Image credits: Freepik
Hindi

ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड

ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड का में भी आप निवेश कर बच्चे के लिए एक बड़ी रकम जोड़ सकते हैं। इस फंड ने भी सालाना करीब 16% का रिटर्न दिया है।

Image credits: social media
Hindi

ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड ने दिया सालाना 16% रिटर्न

किसी शख्स ने अगर ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड में बच्चे के लिए 10,000 महीना की SIP की तो उसे एवरेज रिटर्न 16% के हिसाब से 18 साल बाद करीब 1.22 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

Tata Young Citizens Fund

इसी तरह, Tata Young Citizens Fund में आप बच्चे के नाम हर महीने 10,000 की SIP करते हैं तो 18 साल बाद आपकी रकम बढ़कर 1.02 करोड़ होगी। इस फंड ने सालाना 13% रिटर्न दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

Disclaimer

म्यूचुअल फंड में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्कीम में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: pexel

तुरंत BUY कर लें 8 STOCKS, शॉर्ट-लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न!

14% उछला इस कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks में भी निवेशकों ने कूटे पैसे

Vodafone Idea Share : क्या पैसा लगाने का यही है राइट टाइम?

26 November : सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें आज कहां-कहां घटे दाम