निवेश के लिए ऐसे कई म्यूचुअल फंड्स मौजूद हैं, जिनमें आप अपने बच्चे के नाम से पैसा लगाकर उसके फ्यूचर के लिए एक अच्छी रकम तैयार कर सकते हैं।
18 साल की उम्र होने तक आपके बच्चे के पास इतना पैसा होगा कि वो आराम से अपनी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग कर सकेगा। साथ ही उसका फ्यूचर भी सिक्योर होगा।
म्यूचुअल फंड्स में आप बच्चे के नाम SIP या फिर लंप-सम तरीके से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।
अगर आपका बच्चा अभी एक साल का हुआ है और आप उसके लिए HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड में 10,000 रुपए महीना निवेश करते हैं तो 18 साल बाद अच्छी-खासी रकम मिलेगी।
HDFC Childrens Gift Fund 2001 में लॉन्च हुआ। इसने सालाना करीब 20% का रिटर्न दिया है। किसी शख्स ने तब इसमें 10 हजार महीना SIP की होगी तो 18 साल बाद रकम 1.55 करोड़ हो चुकी है।
ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड का में भी आप निवेश कर बच्चे के लिए एक बड़ी रकम जोड़ सकते हैं। इस फंड ने भी सालाना करीब 16% का रिटर्न दिया है।
किसी शख्स ने अगर ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड में बच्चे के लिए 10,000 महीना की SIP की तो उसे एवरेज रिटर्न 16% के हिसाब से 18 साल बाद करीब 1.22 करोड़ रुपए मिलेंगे।
इसी तरह, Tata Young Citizens Fund में आप बच्चे के नाम हर महीने 10,000 की SIP करते हैं तो 18 साल बाद आपकी रकम बढ़कर 1.02 करोड़ होगी। इस फंड ने सालाना 13% रिटर्न दिया है।
म्यूचुअल फंड में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्कीम में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।