वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयर मंगलवार 26 नवंबर को 18% तक चढ़ गए। सुबह 11 बजे तक कंपनी के शेयर करीब 14% की तेजी के साथ 7.94 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
VI के शेयरों में तेजी के पीछे कैबिनेट ने बैंक गारंटी माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी का फैसला है, जिसे टेलीकॉम ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए प्रोवाइड करना जरूरी था।
बैंक गारंटी माफ होने से सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन-आइडिया को मिल सकता ह, क्योंकि कंपनी का सरकार पर 24,700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया है, जिसे 2025 में जमा करना है।
26 नवंबर को वोडाफोन-आइडिया के शेयर में तेजी है लेकिन पिछले एक महीने में शेयर 10% तक और 6 महीने में 50% तक नीचे आ चुका है। इस साल शेयर में अब तक 55% तक की गिरावट आई है।
पिछले एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयर में 42% की गिरावट देखने को मिली है, जबकि लॉन्ग टर्म में शेयर करीब 92% तक टूटने के बाद निवेशकों का पैसा आधा कर चुका है।
वोडाफोन आइडिया का शेयर लॉन्ग टर्म में 114 रुपए पर था, जो अब 8 रुपए के करीब आ गया है। इसका 52 वीक का हाई 19.15 रुपए और 52 वीक लो 6.60 रुपए है।
VI का मार्केट कैप 56,317.45 करोड़ है। सितंबर तिमाही में घाटा कम होकर 7,175.9 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी दौरान कंपनी को 8,746.6 करोड़ का नुकसान हुआ था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।