Hindi

Vodafone Idea Share : क्या पैसा लगाने का यही है राइट टाइम?

Hindi

Vodafone Idea Share Price

वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयर मंगलवार 26 नवंबर को 18% तक चढ़ गए। सुबह 11 बजे तक कंपनी के शेयर करीब 14% की तेजी के साथ 7.94 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

वोडाफोन आइडिया शेयर में क्यों आई तेजी

VI के शेयरों में तेजी के पीछे कैबिनेट ने बैंक गारंटी माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी का फैसला है, जिसे टेलीकॉम ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए प्रोवाइड करना जरूरी था।

Image credits: Freepik
Hindi

सरकार के फैसले से VI को क्या फायदा

बैंक गारंटी माफ होने से सबसे ज्यादा फायदा वोडाफोन-आइडिया को मिल सकता ह, क्योंकि कंपनी का सरकार पर 24,700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया है, जिसे 2025 में जमा करना है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

Vodafone Idea Share

26 नवंबर को वोडाफोन-आइडिया के शेयर में तेजी है लेकिन पिछले एक महीने में शेयर 10% तक और 6 महीने में 50% तक नीचे आ चुका है। इस साल शेयर में अब तक 55% तक की गिरावट आई है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

वोडाफोन आइडिया शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयर में 42% की गिरावट देखने को मिली है, जबकि लॉन्ग टर्म में शेयर करीब 92% तक टूटने के बाद निवेशकों का पैसा आधा कर चुका है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

वोडाफोन आइडिया शेयर 52 वीक हाई

वोडाफोन आइडिया का शेयर लॉन्ग टर्म में 114 रुपए पर था, जो अब 8 रुपए के करीब आ गया है। इसका 52 वीक का हाई 19.15 रुपए और 52 वीक लो 6.60 रुपए है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

वोडाफोन-आइडिया का मार्केट कैप

VI का मार्केट कैप 56,317.45 करोड़ है। सितंबर तिमाही में घाटा कम होकर 7,175.9 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसी दौरान कंपनी को 8,746.6 करोड़ का नुकसान हुआ था।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

26 November : सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें आज कहां-कहां घटे दाम

धांसू फायदा करा सकते हैं 7 शेयर, मंगलवार को रखें नजर

खूब पैसा कमाकर देंगे 10 STOCKS, बाजार की तेजी में मिस मत करना!

NTPC IPO Allotment Status : आपको आईपीओ अलॉट हुआ या नहीं, ऐसे करें चेक