वेदांता रिसोर्सेज बॉन्ड बिक्री के 2028 में मैच्योर होने वाले बॉन्ड्स को रिफाइनेंस करने का प्लान बना रही है। रॉयटर्स को दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी सोमवार को इश्यू लॉन्च करेगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के आइस्क्रीम कारोबार के डीमर्जर को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। 25 नवंबर को शेयर 2,474.95 रु पर बंद।
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे सोल पीवी सेल्स एंड मॉड्यूल के लिए 1,087 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। 25 नवंबर को शेयर 4% की तेजी के साथ 1,102 रुपए पर बंद हुआ।
AFCONS इन्फ्रास्ट्रक्चर ने घाना आयोग अध्यक्ष के हवाले से बताया, कंपनी ने करीब 447 मिलियन डॉलर से रेलवे लाइन बनाया है, जो वोल्टा नदी पर पुल, देश का सबसे लंबा रेलवे पुल, 2 रेल हेड है
केईसी इंटरनेशनल ने जानकारी दी है कि उसे 1,100 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। 25 नवंबर को शेयर 4.68% की तेजी के साथ 1,046 रुपए पर बंद हुआ।
सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि उसे NHAI के 1,391 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। 25 नवंबर को शेयर 1.42% की तेजी के साथ 234.60 रुपए पर बंद।
कंपनी ने जानकारी दी कि ग्रिड इक्विपमेंट्स ने बिक्री के लिए ऑफर से जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया में 8.38% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है।जिसकी फ्लोर प्राइस 1,550 रुपए तय की गई है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।