Hindi

धांसू फायदा करा सकते हैं 7 शेयर, मंगलवार को रखें नजर

Hindi

1. Vedanta Share

वेदांता रिसोर्सेज बॉन्ड बिक्री के 2028 में मैच्योर होने वाले बॉन्ड्स को रिफाइनेंस करने का प्लान बना रही है। रॉयटर्स को दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी सोमवार को इश्यू लॉन्च करेगी।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

2. HUL Share

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी के आइस्क्रीम कारोबार के डीमर्जर को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। 25 नवंबर को शेयर 2,474.95 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

3. Premier Energies Ltd Share

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे सोल पीवी सेल्स एंड मॉड्यूल के लिए 1,087 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। 25 नवंबर को शेयर 4% की तेजी के साथ 1,102 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

4. Afcons Infrastructure Share

AFCONS इन्फ्रास्ट्रक्चर ने घाना आयोग अध्यक्ष के हवाले से बताया, कंपनी ने करीब 447 मिलियन डॉलर से रेलवे लाइन बनाया है, जो वोल्टा नदी पर पुल, देश का सबसे लंबा रेलवे पुल, 2 रेल हेड है

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

5. KEC International Share

केईसी इंटरनेशनल ने जानकारी दी है कि उसे 1,100 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। 25 नवंबर को शेयर 4.68% की तेजी के साथ 1,046 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

6. Ashoka Buildcon Ltd Share

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि उसे NHAI के 1,391 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। 25 नवंबर को शेयर 1.42% की तेजी के साथ 234.60 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

7. GE Vernova T&D India Share

कंपनी ने जानकारी दी कि ग्रिड इक्विपमेंट्स ने बिक्री के लिए ऑफर से जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया में 8.38% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है।जिसकी फ्लोर प्राइस 1,550 रुपए तय की गई है

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

खूब पैसा कमाकर देंगे 10 STOCKS, बाजार की तेजी में मिस मत करना!

NTPC IPO Allotment Status : आपको आईपीओ अलॉट हुआ या नहीं, ऐसे करें चेक

Gold सस्ता या महंगा? जानें दिल्ली से लेकर पटना तक आज का रेट

25 Nov: कैसी रहेगी बाजार की चाल, 5 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा