Hindi

खूब पैसा कमाकर देंगे 10 STOCKS, बाजार की तेजी में मिस मत करना!

Hindi

1. Reliance Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Citi ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,530 रुपए दिया है। ब्रोकरेज को अंडरपरफॉर्मेंस के बाद शेयर में ग्रोथ की उम्मीद है

Image credits: X-Reliance Industries Limited
Hindi

2. NTPC Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने NTPC शेयर को आउट परफॉर्म रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 440 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि पावर डिमांड बढ़ने से कंपनी को अच्छा फायदा होगा।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. SBI Card Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने एसबीआई कार्ड के शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है। अक्टूबर में स्पेंडिंग मार्केट शेयर मंथली बेस पर 15.8% के साथ स्थिर बना हुआ था।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

4. Oberoi Realty Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने ओबेरॉय रियलिटी के शेयर का टारगेट प्राइस 2,060 रुपए दिया है। ब्रोकरेज को मैनेजमेंट को डिमांड मोमेंटम मजबूत दिखाई दे रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

5. DLF Share Price Target

Morgan Stanley ने डीएलएफ के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 910 रुपए दिया है। इसकी अपसाइकिल कंडीशन में प्री-सेल्स 10-12% CAGR से ग्रोथ आई है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

6. M&M Share Price Target

ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म HSBC ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹3,390 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

7. SBI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने एसबीआई के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 975 रुपए दिया है। इस शेयर से 20% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

8. Puravankara Share Price Target

शेयरखान ने Puravankara के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 482 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 49% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

9. Allcargo Gati Share Price Target

शेयरखान Allcargo Gati के शेयर पर बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 128 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर 39% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

10. Zydus Wellness Share Price Target

Zydus Wellness का शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 300 रुपए दिया है, जो 55% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

NTPC IPO Allotment Status : आपको आईपीओ अलॉट हुआ या नहीं, ऐसे करें चेक

Gold सस्ता या महंगा? जानें दिल्ली से लेकर पटना तक आज का रेट

25 Nov: कैसी रहेगी बाजार की चाल, 5 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

Gold: इस हफ्ते 4000 रुपए महंगा हुआ सोना, जानें कितनी बढ़ गई चांदी