Hindi

25 Nov: कैसी रहेगी बाजार की चाल, 5 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की दिशा

Hindi

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद ये फैक्टर तय करेंगे बाजार की दशा

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की बंपर जीत के बाद 25 नवंबर को शेयर बाजार में भी तेजी दिख सकती है। इसके अलावा भी कई फैक्टर हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। जानते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

1- महाराष्ट्र में महायुति की जीत

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर सोमवार को मार्केट में दिख सकता है। एग्जिट पोल के अगले दिन यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स में 2000 अंकों का उछाल दिखा था।

Image credits: freepik
Hindi

2- FII और DII फ्लो

नवंबर महीने में FII ने अब तक 41000 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की है। वहीं, DII ने अब तक 38000 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की है। ऐसे में इनका फ्लो भी बाजार की दिशा तय करेगा।

Image credits: freepik
Hindi

3- ग्लोबल फैक्टर्स

इस हफ्ते अमेरिका में दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े और FOMC मिनट जैसे इकोनॉमिक डेटा आने वाले हैं। ऐसे में शेयर बाजार की नजर इन पर भी रहेगी।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

4- इस वजह से बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस हफ्ते भी बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। FII लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिसका असर बाजार की वैल्यूएशन पर पड़ रहा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

5- IPO की लिस्टिंग

इस हफ्ते NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर 27 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा SME सेगमेंट के दो शेयरों की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होनी है, जिसका असर बाजार पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

सेंसेक्स में 5 महीने बाद आई 2000 अंकों की तेजी

22 नवंबर को सेंसेक्स 1961 अंक जबकि निफ्टी 557 अंक उछलकर बंद हुए। सेंसेक्स में इतनी बड़ी तेजी करीब 5 महीने के बाद देखने को मिली हे।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

BSE-NSE के सिर्फ 1-1 शेयर में रही गिरावट

22 नवंबर को सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी जबकि 1 में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट रही।

Image credits: Freepik@JJgfx

Gold: इस हफ्ते 4000 रुपए महंगा हुआ सोना, जानें कितनी बढ़ गई चांदी

सिर्फ 8 शेयर और...खुल जाएगी किस्मत, होगा पैसा ही पैसा!

कर्ज लेकर शादी करनी चाहिए या नहीं? जान लें फायदे-नुकसान

सावधान ! WhatsApp पर कहीं आपको भी तो नहीं आया ये वाला शादी का कार्ड?