Hindi

सावधान ! WhatsApp पर कहीं आपको भी तो नहीं आया ये वाला शादी का कार्ड?

Hindi

वेडिंग इनविटेशन कार्ड से ठगी

देश में शादी-विवाह का माहौल है। हर तरफ बैंड बाजा बारात की शोर दिख रही है। साइबर फ्रॉड इसका फायदा उठाकर लोगों को वॉट्सऐप (WhatsApp) पर वेडिंग इनविटेशन कार्ड भेज ठग रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉट्सऐप वेडिंग इनविटेशन कार्ड फ्रॉड

हाल ही में राजस्थान के बीकानेर में एक शख्स को वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से शादी के कार्ड की APK फाइल आई। उसे खोलने के 4 दिन बार खाते से साढ़े 4 लाख रुपए कट गए। अब पुलिस से शिकायत की है

Image credits: Pexels
Hindi

वॉट्सऐप वेडिंग इनविटेशन कार्ड फ्रॉड क्या है

इन दिनों शादियों के इनविटेशन के लिए लोग ऑनलाइन वॉट्सऐप पर ई-कार्ड भेज देते हैं। लोग बिना कुछ सोचे उस कार्ड को खोलकर डाउनलोड कर लेते हैं। साइबर क्रिमिनल इसी का फायदा उठा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप पर किस तरह का कार्ड आता है

साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप पर एक APK मैसेज भेजते हैं, जो एक फाइल फॉर्मेट है। इसका इस्तेमाल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एप्लिकेशन के लिए होता है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप कार्ड से पैसा कैसे कट जाता है

जब कोई APK वाले शादी के कार्ड को पढ़ने के लिए खोलते हैं तो बैक एंड में एक संदिग्ध ऐप मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है। इसी से साइबर ठग फोन हैक कर लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप पर शादी कार्ड आए तो क्या करें

अगर आपके फोन में किसी अनजान नंबर से इस तरह का APK मैसेज आए तो अलर्ट हो जाएं। अगर शादी का कार्ड PDF फाइल में है तो क्लिक कर सकते हैं। APK फाइल को अवॉयड ही करें।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप पर शादी कार्ड आए तो क्या न करें

APK फाइल भूलकर भी न खोलें, अगर परिचित के नंबर से कार्ड आया तो उसे फोन कर कंफर्म कर लें, अनजान नंबर के लिंक को क्लिक न करें, फैमिली के सभी मेंबर्स को इसकी जानकारी दें।

Image Credits: Getty