Hindi

गार्डन-गार्डन हुआ शेयर बाजार, इन 10 शेयर पर लगा दें दांव, बरसेगा पैसा!

Hindi

1. Shilpa Medicare Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को Shilpa Medicare के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1014 रुपए और 1,137 रुपए और स्टॉपलॉस 881 रु दिया है

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

2. DLF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए DLF के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 855 रुपए और स्टॉपलॉस 765 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

3. Havells India Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Havells India का शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिहाज से 1,761 रुपए और स्टॉपलॉस 1,625 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

4. KFin Technologies Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से KFin Technologies के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,140 रुपए और स्टॉपलॉस 1,005 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. CG Power Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने CG Power के शेयर को 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 717-725 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 798 रुपए और स्टॉपलॉस 705 रु रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Ramco Cement Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए The Ramco Cement का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 993 रुपए और स्टॉपलॉस 901 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. MedPlus Health Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अगले 7-8 हफ्तों के लिए MedPlus Health Services के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 764 रुपए और 845 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

8. Camlin Fine Sciences Share Price Target

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने 7-8 हफ्तों के लिहाज से Camlin Fine Sciences शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 121 रुपए और 127 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Adani के शेयरों को मिली संजीवनी, 4 कारण जिन्होंने मार्केट में भरा जोश

खुश मत होइए ! लंबा नुकसान करवा सकते हैं अडानी ग्रुप के 3 Stocks

Adani के 9 शेयरों में तेजी, जिस कंपनी के चलते हुआ बवाल उसमें भी उछाल

तुरुप का इक्का निकले Adani के दो शेयर, गिरावट में भी भर रहे जोश