ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को Shilpa Medicare के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1014 रुपए और 1,137 रुपए और स्टॉपलॉस 881 रु दिया है
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए DLF के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 855 रुपए और स्टॉपलॉस 765 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Havells India का शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिहाज से 1,761 रुपए और स्टॉपलॉस 1,625 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से KFin Technologies के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,140 रुपए और स्टॉपलॉस 1,005 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने CG Power के शेयर को 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 717-725 रुपए की रेंज में खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 798 रुपए और स्टॉपलॉस 705 रु रखना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए The Ramco Cement का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 993 रुपए और स्टॉपलॉस 901 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अगले 7-8 हफ्तों के लिए MedPlus Health Services के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 764 रुपए और 845 रुपए दिया है।
केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने 7-8 हफ्तों के लिहाज से Camlin Fine Sciences शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 121 रुपए और 127 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।