Hindi

Adani के शेयरों को मिली संजीवनी, 4 कारण जिन्होंने मार्केट में भरा जोश

Hindi

सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ने दिखाई ताकत

शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी दिखी। सेंसेक्स जहां 1961 अंक उछलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 557 अंकों की तेजी देखी गई।

Image credits: freepik
Hindi

चंद घंटों में निवेशकों ने कूटे 5.60 लाख करोड़

शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों की दौलत में 5.60 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। आखिर क्या है शेयर बाजार में अचानक आई इस तेजी की वजह, जानते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आखिर क्या हैं शेयर बाजार में तेजी की वजह

वजह नंबर 1
अमेरिका में लेबर मार्केट के मजबूत आंकड़ों ने ग्लोबल लेवल पर शेयर बाजार को बूस्ट देने का काम किया। इसके चलते IT कंपनियों में खासी तेजी देखी गई।

Image credits: freepik
Hindi

वजह नंबर 2

गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। इसके चलते ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत मिले और सुबह से ही शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखा। एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी।

Image credits: freepik
Hindi

वजह नंबर 3

पिछले कुछ दिनों से बाजार में जारी गिरावट के बाद निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयरों का वैल्यूएशन अब कुछ हद तक ठीक है, जिसके चलते रिकवरी आई है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

वजह नंबर 4

घरेलू निवेशकों ने भारतीय बाजारों पर भरोसा दिखाते हुए जमकर खरीदारी की, जिसकी बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी को सपोर्ट मिला। 21 नवंबर को गिरावट के बाद भी DII ने 4200 Cr की खरीदारी की।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में बढ़त

शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी दिखी, जबकि 2 में गिरावट रही। वहीं,निफ्टी के 50 में से 48 तेजी के साथ जबकि 2 गिरावट पर बंद हुए।

Image credits: freepik
Hindi

ये स्टॉक्स बने निफ्टी के टॉप गेनर्स

Nifty के टॉप गेनर्स की बात करें तो SBI के अलावा TCS, Titan, Ultratech Cement और ITC के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। इसके अलावा अडानी के भी 9 शेयरों में उछाल दिखा।

Image credits: freepik
Hindi

इन शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

SBI 4.52 फीसदी, TCS 4.22%, टाइटन 4.10%, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.84%, आईटीसी 3.83%, बजाज फाइनेंस 3.38 फीसदी, एचसीएल टेक 3.38%, और भारती एयरटेल 2.89% तेजी के साथ बंद हुए।

Image Credits: Freepik