Hindi

फिल्मों में है इंट्रेस्ट तो ये शेयर बना देगा मालामाल! बस करें एक काम

Hindi

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का शेयर

सिनेमा डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी PVR INOX Ltd का फ्यूचर प्लान इसके शेयरों में ग्रोथ की ओर इशारा कर रहा है। अगर ये शेयर किसी निवेशक के पास हैं तो उसे फायदे हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

PVR INOX Ltd का फ्यूचर प्लान

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने अगले साल यानी 2025 में करीब 100 स्क्रीन जोड़ने का प्लान बनाया है। इसमें करीब 200 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

PVR INOX Ltd क्या नया कर रहा है

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी ने फिल्म सर्चिंग और बुकिंग के लिए AI ऑपरेटेड वॉट्सऐप चैटबॉट, मूवी जॉकी पेश किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

कंपनी का बिजनेस ग्रोथ हो सकता है

संजीव कुमार ने बताया कि कंपनी का प्लान है कि भविष्य में हर साल 100 स्क्रीन जोड़ेंगे। इस साल अब तक 70 स्क्रीन खुली हैं और 45-50 स्क्रीन बंद हुई हैं। अभी करीब 40 स्क्रीन जोड़ने हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड को कितना फायदा

संजीव कुमार बिजली ने बताया कि अगले साल 100 स्क्रीन के लिए करीब 200 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जाएगा। तीसरी तिमाही बेहतर है। अक्टूबर में सुस्ती के बाद नवंबर में तेजी है।

Image credits: Freepik
Hindi

PVR INOX Share Price

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 1.37% यानी 19.80 की तेजी के साथ 1,465 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

PVR INOX Share 52 Week High

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड शेयर का 52 वीक हाई 1,830.40 रुपए और 52 वीक लो 1,204.20 रुपए है। इस शेयर में आगे और भी ग्रोथ आने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik
Hindi

PVR INOX Share Return

इस साल अब तक पीवीआर आईनॉक्स का शेयर 11.77% तक नीचे आ चुका है। पिछले 6 महीने में 8.91% और एक साल में इसका रिटर्न निगेटिव -11.48% रहा है।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

PVR INOX Share को लेकर क्या करें

कंपनी का मार्केट कैप 14.49 हजार करोड़ का है। इसकी आगे की प्लानिंग ग्रोथ वाली है। कई अच्छी फिल्में आने वाली हैं। ऐसे में अगर निवेशक शेयर होल्ड करते हैं तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

गार्डन-गार्डन हुआ शेयर बाजार, इन 10 शेयर पर लगा दें दांव, बरसेगा पैसा!

Adani के शेयरों को मिली संजीवनी, 4 कारण जिन्होंने मार्केट में भरा जोश

खुश मत होइए ! लंबा नुकसान करवा सकते हैं अडानी ग्रुप के 3 Stocks

Adani के 9 शेयरों में तेजी, जिस कंपनी के चलते हुआ बवाल उसमें भी उछाल