Hindi

सिर्फ 8 शेयर और...खुल जाएगी किस्मत, होगा पैसा ही पैसा!

Hindi

1. HAL Share Price Target

एचएएल शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 5,500 रुपए, CLSA ने 4,731 रुपए और Morgan Stanley ने 5,292 रुपए टारगेट प्राइस दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 4,108.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

2. Hero MotoCorp Share Price Target

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 5,500 रुपए और नोमुरा ने 5,805का टारगेट दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 4,788 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

3. Grasim Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म सिटी और जेफरीज Grasim Industries के शेयर पर बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 3,100 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 2,591 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

4. Indian Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडियन होटल्स का टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 796.85 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

5.Crompton Greaves Consumer Electricls Ltd Share Price

जेफरीज, CLSA और Goldman Sachs ने Crompton Greaves Consumer शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपए बताया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 393.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. CG Power Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने सीजी पावर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 798 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 732.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. DLF Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने डीएलएफ के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 855 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 803.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

8. Ramco Cements Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने The Ramco Cement के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 993 रुपए बताया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर945.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

कर्ज लेकर शादी करनी चाहिए या नहीं? जान लें फायदे-नुकसान

सावधान ! WhatsApp पर कहीं आपको भी तो नहीं आया ये वाला शादी का कार्ड?

महाराष्ट्र के चुनावी माहौल में सोना महंगा, जानें बाकी राज्यों का हाल

फिल्मों में है इंट्रेस्ट तो ये शेयर बना देगा मालामाल! बस करें एक काम