एचएएल शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 5,500 रुपए, CLSA ने 4,731 रुपए और Morgan Stanley ने 5,292 रुपए टारगेट प्राइस दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 4,108.90 रुपए पर बंद हुआ।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 5,500 रुपए और नोमुरा ने 5,805का टारगेट दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 4,788 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म सिटी और जेफरीज Grasim Industries के शेयर पर बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 3,100 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 2,591 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडियन होटल्स का टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 796.85 रुपए पर बंद हुआ।
जेफरीज, CLSA और Goldman Sachs ने Crompton Greaves Consumer शेयर का टारगेट प्राइस 500 रुपए बताया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 393.10 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने सीजी पावर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 798 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 732.10 रुपए पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने डीएलएफ के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 855 रुपए दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 803.50 रुपए पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने The Ramco Cement के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 993 रुपए बताया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर945.05 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।