आजकल शादी के लिए लाखों का मैरिज लोन कई फाइनेंस कंपनियां और बैंक दे रहे हैं। अपनी शादी ग्रैंड बनाने के लिए ज्यादातर लोग इस सुविधा का लाभ भी उठा रहे हैं।
मैरिज लोन में पर्सनल लोन की तरह की ब्याज लिया जाता है। इसमें 5 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन मिल सकता है। सबसे अच्छी बात कि इसमें कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होती है।
21 से 60 साल तक भारतीय नागरिक, नौकरी करता रहे, मिनिमम सैलरी 15 हजार रुपए, सैलरी स्लिप-बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए, क्रेडिट स्कोर 750 या ज्यादा, आधार, वोटर कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए
मैरिज लोन, पर्सनल लोन में आता है। इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स में पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, 3 महीने की सैलरी स्लिप, 3 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए होता है
अलग-अलग बैंक में मैरिज लोन की ब्याज दर और शर्तें अलग हो सता हैं। ऐसे में लोन लेने से पहले ब्याज, फीस और शर्तों की तुलना अच्छी तरह करके ही आगे बढ़ें। EMI की जानकारी भी जरूर लें।
अगर सेविंग्स शादी के बजट से कम हो और तुरंत पैसे चाहिए तो मैरिज लोन अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर कोई दूसरा विकल्प है तो मैरिज लोन लेना सही नहीं है। अपनी क्षमता अनुसार ही लोन लें।
मैरिज लोन की ब्याज दर अधिक होती है, जिसे चुकाने में दिक्कतें आ सकती है। इसका असर आपकी सेविंग्स पर पड़ सकता है। मंथली EMI जमा न करने पर क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा, ब्याज परेशान कर सकता है
ICICI बैंक- 10.85% ब्याज, HDFC बैंक- 11-22% ब्याद दर, एक्सिस बैंक- 11.25% ब्याज दर, बैंक ऑफ बड़ौदा- 11.10% ब्याज दर, कोटक महिंद्रा बैंक-50 हजार से लेकर 35 लाख तक लोन।