पिछले एक हफ्ते में सोना-चांदी दोनों महंगे हुए हैं। हफ्तेभर में सोना जहां 4000 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो चांदी 3700 रुपए प्रति किलो बढ़ गई है।
बीते शनिवार यानी 16 नवंबर को सोना जहां 73,739 रुपए पर था, वहीं अब बढ़कर 77,787 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में गोल्ड 4,048 रुपए महंगा हुआ है।
पिछले 11 महीने में सोना करीब 14,500 रुपए तक महंगा हुआ है। 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए पर था, जो अब 77787 रुपए पर पहुंच चुका है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोना साल के आखिर तक 85000 रुपए के लेवल पर पहुंच सकता है। गोल्ड में अब 74000 रुपए के नीचे जाने की गुंजाइश कम ही दिख रही है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के ब्याज दरों में कटौती के बाद ब्रिटेन ने भी नीतिगत ब्याज दरें घटाई हैं, जिससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ने की संभावना है। इससे सोना बढ़ेगा।
वहीं, चांदी की बात करें तो बीते शनिवार 16 नवंबर को 87,103 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 90,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में ये 3747 रुपए महंगी हो चुकी है।
1 जनवरी, 2024 को चांदी 73395 रुपए किलो थी, जो अब बढ़कर 90850 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। यानी 11 महीने में चांदी करीब 17,500 रुपए महंगी हो चुकी है।
30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, चांदी ने 23 अक्टूबर, 2024 को 99,151 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ था।