सोमवार, 25 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा और निफ्टी 390 अंक की तेजी के साथ खुला है।
Image credits: Freepik
Hindi
NTPC Green Energy IPO
पिछले हफ्ते NTPC Green Energy IPO के लिए अप्लाई करने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है, उनके शेयर अलॉटमेंट का इंतजार आज खत्म हो गया है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
NTPC Green Energy IPO Allotment Date
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) की अलॉटमेंट डेट सोमवार यानी 25 नवंबर 2024 है।
Image credits: Freepik
Hindi
NTPC IPO अलॉटमेंट कहां चेक करें
अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो BSE वेबसाइट या IPO के ऑफिशियल रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर लॉग इन करके इस आईपीओ का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
NTPC Green Energy का शेयरों की लिस्टिंग
Investorgain.com के मुताबिक, 25 नवंबर को इस आईपीओ का GMP 4 रुपए प्रति शेयर है। अपर प्राइस बैंड 108 रुपए को देखते हुए आईपीओ 112 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।
Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Check
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर चेक कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
NTPC Green Energy IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाकर, Issue Type में Equity, issue name और IPO का नाम सेलेक्ट कर एप्लिकेशन नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।