Hindi

तुरंत BUY कर लें 8 STOCKS, शॉर्ट-लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न!

Hindi

1. BEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया है। मंगलवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 298.10 रु पर है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

2. Hindustan Aeronautics Share Price Target

जेपी मॉर्गन ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयर में भी ओवररेट रेटिंग देते हुए 5,135 रुपए टारगेट प्राइस दिया है। मंगलवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 4,382 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj
Hindi

3. Mazagon Dock Share Price Target

मझगांव डॉक के शेयर को भी जेपी मॉर्गन ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,860 रुपए दिया है। मंगलवार, दोपहर 1 बजे तक शेयर 4,280.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4. Hyundai Motor Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन के लिहाज से हुंडई मोटर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,949 रुपए और स्टॉपलॉस 1,825 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

5. Indus Towers Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए इंडस टॉवर्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 361 रुपए दिया है, जो मंगलवार दोपहर 1 बजे तक 344.10 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

6. Pitti Engineering Share Price Target

15 दिनों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने Pitti Engineering का शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,540 रुपए और स्टॉपलॉस 1,354 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

7. Zydus Lifesciences Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से Zydus Lifesciences में भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,015 रुपए और स्टॉपलॉस 943 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

8. TajGVK Hotels Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए TajGVK Hotels के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 375 रुपए और स्टॉपलॉस 327 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

14% उछला इस कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks में भी निवेशकों ने कूटे पैसे

Vodafone Idea Share : क्या पैसा लगाने का यही है राइट टाइम?

26 November : सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें आज कहां-कहां घटे दाम

धांसू फायदा करा सकते हैं 7 शेयर, मंगलवार को रखें नजर