Hindi

NTPC Green Energy Share : जानें कहां तक जाएगा शेयर, कब तक करें होल्ड

Hindi

NTPC Green Energy Share Listing

NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार को सुस्ती के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए। हालांकि, 10 हजार करोड़ के इस IPO की लिस्टिंग के बाद शेयरों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

NTPC Green Energy Share Listing Price

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102-108 रुपए था। कंपनी का शेयरों की लिस्टिंग 111 रुपए पर हुई। BSE पर 111.60 रुपए और NSE पर 111.50 रुपए पर लिस्टिंग हुई।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

NTPC ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद जबरदस्त तेजी आई। शेयर करीब 7% की उछाल के साथ करीब 116 रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

NTPC Green Energy शेयर में पैसा लगाएं या नहीं

मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ में पहले ही लॉन्ग टर्म के हिसाब से खरीदारी की सलाह दी थी। इस शेयर में कम से कम 3-4 साल के लिए खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, स्टॉपलॉस जरूर मेंटेन करें

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

NTPC Green Energy Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर खरीदने वालों उसे कम से कम तीन साल के लिए होल्ड करना चाहिए। इसका स्टॉपलॉस इशू प्राइस से नीचे रख सकते हैं। 2-3 साल में शेयर दोगुना हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या शॉर्ट टर्म में नहीं होगा फायदा

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस शेयर में अगर शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो किसी बड़े रिटर्न की उम्मीद न रखें। इसमें लॉन्ग टर्म में ही फायदा होने के चांस है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

NTPC Green Energy कंपनी कैसी है

ये कंपनी NTPC की Wholly Owned सब्सिडियरी है। हाइड्रो को छोड़ दें तो सितंबर 2024 तक ऑपरेटिंग क्षमता में देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी सोलर ओर विंड पावर जनरेशन का बिजनेस करती है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics

बहू को मुंह दिखाई में देनी है सोने की रिंग या चेन? जान लें आज Gold रेट

बच्चे को बनाना है करोड़पति तो पैदा होते ही कर दें ये 1 काम

तुरंत BUY कर लें 8 STOCKS, शॉर्ट-लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न!

14% उछला इस कंपनी का शेयर, इन 10 Stocks में भी निवेशकों ने कूटे पैसे