NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार को सुस्ती के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए। हालांकि, 10 हजार करोड़ के इस IPO की लिस्टिंग के बाद शेयरों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102-108 रुपए था। कंपनी का शेयरों की लिस्टिंग 111 रुपए पर हुई। BSE पर 111.60 रुपए और NSE पर 111.50 रुपए पर लिस्टिंग हुई।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद जबरदस्त तेजी आई। शेयर करीब 7% की उछाल के साथ करीब 116 रुपए पर पहुंच गया।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ में पहले ही लॉन्ग टर्म के हिसाब से खरीदारी की सलाह दी थी। इस शेयर में कम से कम 3-4 साल के लिए खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि, स्टॉपलॉस जरूर मेंटेन करें
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर खरीदने वालों उसे कम से कम तीन साल के लिए होल्ड करना चाहिए। इसका स्टॉपलॉस इशू प्राइस से नीचे रख सकते हैं। 2-3 साल में शेयर दोगुना हो सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस शेयर में अगर शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो किसी बड़े रिटर्न की उम्मीद न रखें। इसमें लॉन्ग टर्म में ही फायदा होने के चांस है।
ये कंपनी NTPC की Wholly Owned सब्सिडियरी है। हाइड्रो को छोड़ दें तो सितंबर 2024 तक ऑपरेटिंग क्षमता में देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी सोलर ओर विंड पावर जनरेशन का बिजनेस करती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।