Hindi

PORTFOLIO की साख पर बट्टा लगा सकता है ये शेयर, तुरंत बेच दें!

Hindi

NBFC स्टॉक में गिरावट

शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में करेक्शन बना हुआ है। कुछ की वैल्युएशन बिना किसी कारण ज्यादा थी, जिसकी वजह से 40-50% तक गिरावट आ गई है। ऐसा ही एक शेयर CreditAccess Grameen है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

CreditAccess Grameen Share Price

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को इस शेयर में सुबह 11 बजे तक 8.34% तक गिरावट देखी जा रही है। शेयर 904 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो इसके हाई से से 50% से भी ज्यादा कम है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

शेयर में 40% तक आ सकता है करेक्शन

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि CreditAccess Grameen के शेयर में मौजूदा भाव से अभी 40% तक और करेक्शन हो सकता है।

Image credits: Freepik@megafilm
Hindi

CreditAccess Grameen Share : कितना करेक्शन

28 नवंबर 2024 को ये शेयर 986 रुपए पर बंद हुआ। करीब एक साल पहले 14 दिसंबर 2023 को शेयर का हाई लेवल 1,796 रुपए था। 21 नवंबर 2024 को शेयर 53% नीचे 860 रुपए तक आ गया।

Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi

CreditAccess Grameen Share Price Target

ग्लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs की रिपोर्ट में शेयर की रेटिंग बाय से सेल कर दी गई है। इसका टारगेट प्राइस 1,426 रुपए से घटाकर 564 रुपए किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 43% कम है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

CreditAccess Grameen Share : कितना गिरेगा भाव

ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भी शेयर की रेटिंग मेंटेन करते हुए अनुमान जताया है कि शेयर 850 रुपए पर आ सकता है। ऐसे में निवेशकों को पोर्टफोलियो में इसका रिव्यू करना चाहिए।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

CreditAccess Grameen Share में गिरावट क्यों

कंपनी के Q2 रिजल्ट के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कुमार हेब्बर ने बताया अनसिक्योर्ड लोन कैटिगरी में पिछली 3-4 तिमाही से कमजोर रीपेमेंट है, जिसे लेकर मैनेजमेंट कंसर्न है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul

30 दिन में छाप देंगे पैसा, अगर पोर्टफोलियो में हैं 10 शेयर!

दामाद को देनी है सोने की चेन, खरीदने से पहले जान लें आज का Gold रेट

मनचाहा रिटर्न चाहिए तो 8 शेयर खरीदने में न करें देर!

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO