शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में करेक्शन बना हुआ है। कुछ की वैल्युएशन बिना किसी कारण ज्यादा थी, जिसकी वजह से 40-50% तक गिरावट आ गई है। ऐसा ही एक शेयर CreditAccess Grameen है।
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को इस शेयर में सुबह 11 बजे तक 8.34% तक गिरावट देखी जा रही है। शेयर 904 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो इसके हाई से से 50% से भी ज्यादा कम है।
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि CreditAccess Grameen के शेयर में मौजूदा भाव से अभी 40% तक और करेक्शन हो सकता है।
28 नवंबर 2024 को ये शेयर 986 रुपए पर बंद हुआ। करीब एक साल पहले 14 दिसंबर 2023 को शेयर का हाई लेवल 1,796 रुपए था। 21 नवंबर 2024 को शेयर 53% नीचे 860 रुपए तक आ गया।
ग्लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs की रिपोर्ट में शेयर की रेटिंग बाय से सेल कर दी गई है। इसका टारगेट प्राइस 1,426 रुपए से घटाकर 564 रुपए किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 43% कम है।
ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भी शेयर की रेटिंग मेंटेन करते हुए अनुमान जताया है कि शेयर 850 रुपए पर आ सकता है। ऐसे में निवेशकों को पोर्टफोलियो में इसका रिव्यू करना चाहिए।
कंपनी के Q2 रिजल्ट के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कुमार हेब्बर ने बताया अनसिक्योर्ड लोन कैटिगरी में पिछली 3-4 तिमाही से कमजोर रीपेमेंट है, जिसे लेकर मैनेजमेंट कंसर्न है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।