रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दी है।
मुकेश अंबानी ने तीनों बच्चों को रिलायंस के बोर्ड में बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही उनकी पत्नी नीता अंबानी अब बोर्ड से हट जाएंगी।
मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारी अगली पीढ़ी के लीडर्स तैयार कर उन्हें मजबूत बनाना है।
मुकेश अंबानी ने कहा- दिसंबर, 2023 तक पूरे देश में जियो की 5जी सर्विस शुरू कर दी जाएगी। Reliance Jio के लिए कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
Jio का एयर फाइबर अगले महीने 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा। ये 5G नेटवर्क और वायरलेस टेक्नोलॉजी से बेहतरीन ब्राडबैंड सर्विस देगा।
मुकेश अंबानी ने कहा- जियो प्लेटफॉर्म्स एआई मॉडल्स (AI) विकसित करेगा। 200 मेगावॉट के AI-रे़डी कंप्यूटिंग तैयार किए जाएंगे। AI के उपयोग से जियो का नेटवर्क कवरेज और पावरफुल होगा।
मुकेश अंबानी ने कहा- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी। इसके लिए ग्लोबल लीडर्स के साथ पार्टनरशिप की जाएगी।
मुकेश अंबानी ने कहा- 2035 तक हमारा नेट कार्बन जीरो का टारगेट है। हमारा टारगेट कार्बन फाइबर में दुनिया की टॉप-3 कंपनियों में शामिल होना है।
रिलायंस भारत को एनर्जी इम्पोर्टर से एनर्जी एक्सपोर्टर बनाएगा। इसके लिए जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा मैन्यूफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स पर काम किया जा रहा है।
मुकेश अंबानी ने कहा- Jio Bharat यूपीआई इंटिग्रेशन सरकारी सपोर्ट दिलाने में मदद करेगा। यह मौजूदा कीमत से 30 प्रतिशत सस्ता होगा।