Hindi

शाहरुख से 5 गुना अमीर है उनकी एक्ट्रेस गायत्री, जानें किससे की है शादी

Hindi

रियल एस्टेट दिग्गज हैं गायत्री ओबेरॉय के पति

गायत्री ओबेरॉय के पति विकास ओबेरॉय भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट दिग्गजों में से एक हैं और वे ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

28,000 करोड़ है ओबेरॉय रियल्टी का मार्केट कैप

गायत्री ने विकास ओबेरॉय से शादी की है। उनकी कंपनी ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड का मार्केट कैप 28,000 करोड़ रुपये है। गायत्री ने फिल्म स्वदेस में शाहरुख खान के साथ करियर शुरू किया था।

Image credits: Getty
Hindi

गायत्री ओबरॉय के ससुर ने शुरू की थी कंपनी

गायत्री ओबरॉय शाहरुख से 5 गुना अमीर हैं। शाहरुख की नेटवर्थ 6 हजार करोड़ है, वहीं गायत्री की 28 हजार करोड़ से ज्यादा। ओबेरॉय रियल्टी की शुरुआत गायत्री के ससुर ने 3 दशक पहले की थी।

Image credits: Getty
Hindi

रियल एस्टेट कंपनी के अलावा होटल के मालिक भी हैं गायत्री के पति

विकास ओबेरॉय वेस्टिन होटल के मालिक भी हैं। विकास ओबेरॉय की कंपनी मुंबई में एक मॉल, होटल और ऑफिस टावर भी बना रही है। विकास ओबेरॉय भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़े हैं गायत्री ओबरॉय के पति

गायत्री ओबरॉय के पति विकास ओबेरॉय मुंबई यूनिवर्सिटी और अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। विकास ओबेरॉय और गायत्री ओबेरॉय के दो बेटे हैं।

Image credits: wikibio
Hindi

पायलट भी हैं गायत्री ओबेरॉय के पति विकास

गायत्री ओबेरॉय कंपनी के प्रोजेक्ट्स को भी देखती हैं। विकास ओबेरॉय के पास पायलट का लाइसेंस है और वे अपना हवाई जहाज, सिरस SR22 टैंगो उड़ाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

46 साल की हैं गायत्री ओबेरॉय

विकास ओबेरॉय की पत्नी गायत्री का जन्म 1977 में नागपुर में हुआ था। उन्होंने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पॉपुलर मॉडल रही हैं गायत्री ओबेरॉय

गायत्री जोशी 90 के दशक की पॉपुलर मॉडल रही हैं। उन्होंने 1999 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। अगले साल उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया।

Image credits: wikibio
Hindi

कई बड़े विज्ञापनों में काम कर चुकीं गायत्री

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'स्वदेस' में एक्टिंग से पहले गायत्री जोशी गोदरेज, एलजी, पॉन्ड्स, बॉम्बे डाइंग, सनसिल्क और फिलिप्स जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं।

Image credits: Social Media

खुशखबरी! दिल्ली से यूपी तक ठहरा सोना, जानें 28 अगस्त का भाव

दुनिया की इन 10 बड़ी कंपनियों के CEO इंडियन, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इन 10 देशों में, भारत के 2 पड़ोसी भी

पत्नी से 16 साल बड़े हैं शोएब अख्तर, लंबे Age Gap वाले पाकिस्तानी कपल