Hindi

बीवी से 16 साल बड़े हैं शोएब अख्तर, लंबे Age Gap वाले पाकिस्तानी कपल

Hindi

वसीम अकरम-शनीरा थॉमसन(Wasim Akram and Shaniera Thompson)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ने पहली बीवी हुमा की मौत के बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया की शनीरा थॉमसन से शादी की। वसीम शनीरा से 17 साल बड़े हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इकरा अजीज-यासिर हुसैन (Iqra Aziz and Yasir Hussain)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज ने खुद से 11 साल बड़े यासिर हुसैन में शादी की है। शादी के वक्त इकरा महज 22 साल की थीं, जबकि यासिर 33 साल के थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना अल्ताफ-आगा अली (Hina Altaf and Agha Ali)

एक्टर आगा अली ने मई, 2020 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना अल्ताफ से शादी की। दोनों की उम्र में करीब 7 साल का अंतर है।

Image credits: Social media
Hindi

सैयद नूर-साइमा नूर (Syed Noor and Saima Noor)

पाकिस्तानी फिल्म प्रोड्यूसर सैयद नूर ने पहली पत्नी रुखसाना को तलाक देने के बाद दूसरी शादी एक्ट्रेस साइमा नूर से की। सैयद नूर बीवी साइमा से 16 साल बड़े हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा खान-फलक शब्बीर (Sarah Khan and Falak Shabbir)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा खान ने 2020 में फलक शब्बीर से शादी की। सारा के पति फलक उम्र में उनसे 6 साल बड़े हैं। दोनों की एक बेटी है।

Image credits: Social Media
Hindi

हमजा अली अब्बासी-नैमल खावर (Hamza Ali Abbasi and Naimal Khawar)

पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने खुद से 10 साल छोटी एक्ट्रेस नैमल खावर से शादी की है। 2020 में हमजा और नैमल एक बेटे मुस्तफा अब्बासी के पेरेंट्स बने।

Image credits: Social Media
Hindi

शोएब अख्तर-रुबाब खान (Shoaib Akhtar and Rubab Khan)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2014 में 39 साल की उम्र में रुबाब खान से शादी की। शोएब अख्तर बीवी रुबाब से 16 साल बड़े हैं। दोनों के 2 बेटे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यासरा रिजवी-अब्दुल हादी (Yasra Rizvi and Abdul Hadi)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस यासरा रिजवी ने खुद से 12 साल छोटे अब्दुल हादी से शादी की है। दोनों का निकाह 2016 में हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

दानिश तैमूर-आयजा खान (Danish Taimoor and Ayeza Khan)

पाकिस्तान के फिल्म स्टार दानिश तैमूर और उनकी पत्नी आयजा खान ने 2014 में शादी की। दानिश पत्नी आयजा से उम्र में 8 साल बड़े हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरोज सब्ज़वारी-सदफ कंवल (Shahroz Sabzwari and Sadaf Kanwal)

पाकिस्तानी एक्टर शाहरोज ने मॉडल से एक्ट्रेस बनी सदफ कंवल से दूसरी शादी की। दोनों की उम्र में 8 साल का फासला है। शाहरोज की पहली शादी सायरा यूसुफ से हुई थी।

Image credits: Social Media

Gold Price Today : सोने की तेजी पर ब्रेक, देखें 26 अगस्त का गोल्ड रेट

नीता अंबानी के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक साड़ियां

चंद्रयान के लिए आसान नहीं हालात, ISRO चीफ ने बताए 3 बड़े खतरे

कितनी होती है ISRO के वैज्ञानिक की सैलरी? जानें